ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावों के बीच PM मोदी का अक्षय को इंटरव्यू कितना नॉन पॉलिटिकल है?

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव की सरगर्मी के बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया. प्र

Updated
चुनाव
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव की सरगर्मी के बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया. प्रचार ये किया गया कि ये पीएम मोदी का नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू है. चुनावी मौसम में पीएम मोदी का अक्षय को दिया गया इंटरव्यू नॉन-पॉलिटिकल की आड़ में पॉलिटिकल ज्यादा नजर आ रहा है. वैसे सवाल ये भी है कि आखिर पीएम मोदी ने अक्षय को चुनाव के बीच ही ये इंटरव्यू क्यों दिया. वो 5 सालों से पीएम हैं. लोग भी उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन पीएम ने कभी इस तरह का इंटरव्यू नहीं दिया तो इस वक्त क्यों?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल को सुनने के लिए नीचे क्लिक करें-

0
पीएम मोदी अलग-अलग चैनल्स को पिछले कई दिनों से इंटरव्यू दे ही रहे हैं. लेकिन इस इंटरव्यू को जितनी पब्लिसिटी मिली उतनी किसी भी इंटरव्यू को नहीं मिली.  

पीएम मोदी का ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी ANI पर प्रसारित किया गया, जिसका सभी बड़े न्यूज चैनल्स ने लाइव टेलीकास्ट किया. सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक न्यूज चैनल्स मोदीमय हो गए. साथ में सवाल पूछने वाले थे फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े स्टार अक्षय कुमार, तो लोगों को भी इस इंटरव्यू में काफी दिलचस्पी थी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से अक्षय कुमार के 10 सवाल, आम से लेकर गिल्ली डंडा तक..

यानी नॉन पॉलिटिकल होते हुए भी करोड़ों लोगों ने मोदी को देखा उनको सुना, जाहिर है इसका असर तो लोगों पड़ेगा ही और इसका पॉलिटिकल गेन भी बीजेपी को मिलेगा. न्यूज चैनल पर तो मोदी को इतनी फुटेज मिली ही, इसके अलावा तमाम वेब पोर्टल पर मोदी ही नजर आए.

सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी की ही चर्चा हो रही है. #ModiWithAkshay ट्रेंड कर रहा है. अब जब हर तरफ मोदी की चर्चा होगी तो भला इससे उनको फायदा कैसे नहीं मिलेगा. आजकल पीएम मोदी रोजाना 3 से 4 रैली करते हैं, विपक्ष पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन उन सभी रैलियों से ज्यादा कवरेज इस नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू को मिली है.

ये भी पढ़ें- PM ने अक्षय से कहा-आपकी पत्नी करती हैं गुस्सा,ट्विंकल ने दिया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव की सरगर्मी के बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया. प्र
अक्षय ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू
(फोटो: ट्विटर)

सबसे खास बात है अक्षय कुमार के वो सवाल और पीएम मोदी के जवाब जो भले ही नॉन पॉलिटिकल थे, लेकिन उससे आम जनता खुद को कनेक्ट करेगी.

स्नैपशॉट

क्या पीएम मोदी आम खाते है?

क्या पीएम मोदी को गुस्सा आता है?

क्या आप फिल्में देखते हैं?

पीएम नरेंद्र मोदी को जुकाम होता है तो क्या करते हैं?

क्या पीएम मोदी अपनी मां को पैसे भेजते हैं?

इन सब सवालों के जवाब पीएम मोदी ने भी इस तरह से दिए कि आम जनता भी खुद को उनसे कनेक्ट करेगी, कि उनका प्रधानमंत्री भी एक आम इंसान है. हालांकि इस इंटरव्यू में सभी सवाल गैर राजनीतिक पूछे गए, लेकिन अक्षय ने पीएम से उनके विपक्षी पार्टियों के साथ रिश्ते के बारे में भी पूछ लिया, जिसका पीएम ने कुछ इस तरह से जवाब दिया.

विपक्षी पार्टियों में कई अच्छे दोस्त हैं, साथ में कई बार खाना भी खाते हैं. बहुत पहले किसी काम से पार्लियामेंट गया था. गुलाम नबी आजाद और मैं गप्प मार रहे थे. मीडिया वालों ने सवाल किया कि कैसे दोस्ती हुई? हमने कहा कि जो आप बाहर लोग देखते हैं वो नहीं है. हम लोग एक फैमिली की तरह जीते हैं. ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं.

पीएम मोदी और ममता बनर्जी को हमेशा लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए ही देखा है, लेकिन पीएम की बातों से ये साफ है कि चुनावी मैदान में भले ही एक दूसरे के दुश्मन नजर आते हों, लेकिन असल जिंदगी में उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं.

ये भी पढ़ें-

वाराणसी में मोदी रैली,36 घंटे पहले से ड्यूटी पर शाह, घर-घर न्योता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×