बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना का भी जिक्र किया. अक्षय के एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि आपकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर मुझ पर गुस्सा उतारती हैं.
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या आप सोशल मीडिया पर आपके बारे में जो रिएक्शन आते हैं उसे खुद पढ़ते हैं. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा-
मैं आपको को भी सोशल मीडिया पर फॉलो करता हूं, और आपकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी. मैं ट्विंकल जी के कमेंट भी पढ़ता हूं, कभी-कभी मैं सोचता हूं जो वो मुझ पर गुस्सा उतारती हैं, उससे आपके पारिवारिक जिंदगी में बड़ी शांति रहती होगी. उनका पूरा गुस्सा मेरे ऊपर निकल जाता होगा इसलिए आपके लिए शांति रहती होगी, देखिए इस तरह मैं आपके काम आया.

अपने ऊपर पीएम का कमेंट सुनकर ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट किया है- मेरे लिए पॉजिटिव है कि आप मेरे काम को देखते हैं.
ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर सरकार पर चुटकी लेते हुए पोस्ट शेयर करती हैं. एक बार ट्विंकल ने ट्वीट किया था- ‘हम अप्रैल फूल रोज हर रोज मनाते हैं.’ और साथ ही ‘अच्छे दिन’ पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा था, ‘अच्छे दिन के नाम पर हम हर रोज भारतीय मूर्ख दिवस मनाते हैं.’
अक्षय ने जब मोदी से पूछा कि सोशल मीडिया पर मीम्स देखकर आपको कैसा महसूस होता है? तो मोदी ने कहा-
मैं मीम देखकर एंजॉय करता हूं. मैं उसमें खुद को कम और क्रिएटिविटी को ज्यादा देखता हूं. ये लोग तुरंत सोचने में सक्षम हैं. कॉमन मैन की सेंस और क्रिएटिविटी दिखती है. सोशल मीडिया का मटीरियल फुटपाथ में बिकने वाले चनों की तरह है. कुछ लोग होते हैं, जो जानबूझकर ऐसा करते हैं. खुद को संतुलित रखने से ही सब ठीक हो जाता है. उसकी मेहनत खराब हो जाती है.
पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिए इस इंटरव्यू में कई अनसुनी बातें बताईं. अपनी निजी जिंदगी से लेकर राजनीतिक जिंदगी से जुड़े कई किस्से उन्होंने शेयर किए.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बताया, ममता दीदी मुझे भेजती हैं कुर्ते और मिठाई
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)