अक्षय को कुमार दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आम खाने से लेकर अपने पहनावे और बीमारी में क्या दवाई खाते हैं, हर चीज का जिक्र किया. अक्षय ने पीएम मोदी से कई निजी सवाल भी पूछे. दोनों ने एक दूसरे को चुटकुला भी सुनाया. करीब 69 मिनट के इस इंटरव्यू को नॉन पॉलिटिकल बताया गया.
पीएम मोदी क्या आम खाते है? अगर आम खाते हैं तो काट के खाते है या गुठली के साथ खाते हैं?
बचपन में खेत में जाकर पेड़ पर पके काम मैंने तोड़कर खाए हैं, जब बड़े हुए तो आमरस खाने की आदत पड़ गई, लेकिन अब मैं कंट्रोल करता हूं. आम खाने से पहले सोचता हूं कि इसे खाऊं या नहीं.
क्या पीएम मोदी को गुस्सा आता है?
गुस्सा मनुष्य के स्वभाव का हिस्सा है, जब मैं 18-20 साल का था, तब मुझे ये ट्रेनिंग मिली कि आप जिंदगी में किस तरह की चीजों को ग्रहण करते हैं. मैं इतने सालों तक सीएम रहा और अभी पीएम हूं, लेकिन कभी ऐसा मौका नहीं आया कि मुझे किसी पर गुस्सा करने की जरूरत नहीं पड़ी.
आपका मन करता है कि आपकी मां और रिश्तेदार आपके साथ रहे?
मैंने बहुत कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था. मेरी ट्रेनिंग ऐसी हुई, कि मोह माया सब खत्म हो गया. फिर भी कभी-कभी अपनी मां को बुला लेता हूं. मेरी मां खुद भी कहती है कि मैं तुम्हारे साथ रहकर क्या करूंगी. वो यहां रहती भी है तो मैं उनके साथ मुश्किल से एक बार खाना खा पाता था.
पीएम बनने के बाद आपका ह्यूमर कैसा है? आपकी स्ट्रिक्ट हेड मास्टर वाली छवि है?
ये गलत है, मैं इतना स्ट्रिक्ट नहीं हू, लेकिन मैं जब काम करता हूं, तो दूसरे लोग भी मुझे देखकर काम करते हैं. मैं सुबह ऑफिस जाता हूं और देर रात तक काम करता हूं, तो लोग खुद देखकर अपनी खुशी से काम करते हैं. अगर कोई मोबाइल पर कुछ काम कर रहा होता है, तो उस शख्स से कुछ पूछ लेता हूं, तो अगली बार से वो खुद मोबाइल देखना बंद कर देता है. पहले मैं मजाक करता था, लेकिन अब हर शब्द का गलत मतलब निकाला जाता है, इसलिए कुछ भी कहने से डर लगता है.
अपोजिशन में पीएम मोदी का कोई दोस्त है?
हां बहुत सारे हैं, मैं अक्सर उन लोगों के साथ खाना भी खाता हूं, ममता दीदी साल में एक या दो कुर्ते भेजती हैं? ममता दीदी मुझे बंगाली मिठाई भी अक्सर भेजती हैं.
क्या आप फिल्में देखते हैं?
बचपन में दोस्त के पिता थिएटर के बाहर चना बेचते थे. वहां उनसे मिलते थे और कभी-कभी थिएटर में जाने का मौका मिल जाता था. दोस्त के साथ वहां बैठकर फिल्म देखते थे. जब मैं सीएम था तो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म देखने गया था. इसके बाद अनुपम खेर जी के साथ फिल्म देखी. अब वक्त नहीं मिल पाता है.
क्या आप अपनी सैलरी में से अपनी मां को कुछ देते हैं?
नहीं मेरी मां खुद मुझे पैसे देती हैं, जब भी मैं उनके पास जाता हूं, वो मुझे सवा रुपये देती हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी को जुकाम होता है तो क्या करते हैं?
मैं ऐसी जिंदगी जीकर आया हूं, कि मैं डॉक्टर और दवाईयों के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे जब भी जुकाम होता है, मैं गरम पानी पीता हूं और खाना कम कर देता हूं.
क्या आपने बचपन में गिल्ली डंडा खेला है?
हां मैंने बचपन में खूब गिल्ली डंडा खेला है, लेकिन मुझे तलाब मैं स्वीमिंग करना ज्यादा पसंद था.
क्या आप किसी से जबरन काम करवाते हैं?
अगर कोई ये कहता है कि मैं काम करवाता हूं, ये सच नहीं है. मैं किसी पर दबाव नहीं बनाता हूं. अनुशासन थोपने से नहीं आता है. झूठ बोलकर किसी को भी इंप्रेस नहीं कर सकते हैं. मैं किसी से भी मिलता हूं तो मेरा कभी भी बीच में फोन नहीं आता है. ये अनुशासन मेरे जीवन में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)