ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा-महाराष्ट्र की 16 सीटों पर PM ने की रैली,कितनी जगह जीती BJP

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 9 और हरियाणा में 7 रैलियां की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर था. पीएम मोदी ने हरियाणा में 7 और महाराष्ट्र में 9 रैलियां की. दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. आइए जानते हैं जिन सीटों पर पीएम मोदी ने प्रचार किया था वहां बीजेपी का कैसा प्रदर्शन रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा

हरियाणा में पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर से चुनाव प्रचार के लिए रैलियों की शुरुआत की थी. सबसे पहले पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में प्रचार किया. इसके बाद पीएम ने 15 अक्टूबर को चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैली की. हरियाणा में पीएम की आखिरी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में की थी. पहले पीएम मोदी की हरियाणा में 4 रैलियां तय थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 7 कर दिया गया पीएम मोदी ने बाद में सोनीपत, गोहाना और सिरसा में भी रैलियां की.

पहली रैली बल्लभगढ़

हरियाणा में पीएम मोदी ने बल्लभगढ़ में पहली रैली की थी. इस सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है, बीजेपी कैंडिडेट मूल चंद शर्मा को 66,676 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के आनंद कौशिक को 24,986 वोट मिले.

चरखी दादरी: बीजेपी कैंडिडेट तीसरे नंबर पर

चरखी दादरी में बीजेपी ने रेसलर बबीता फोगाट को टिकट दिया था. इस सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है, निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर को 43 हजार, 589 वोट मिले वहीं बबीता फोगाट को 24 हजार 502, वहीं दूसरे नंबर रहे जेजेपी कैंडिडेट को 29 हजार 319 वोट मिले हैं.

थानेसर में कम मार्जिन से जीती बीजेपी

थानेसर में पीएम मोदी ने चरखी दादरी के साथ ही रैली की थी यानी के एक ही दिन में दो रैलियां. इनमें से एक सीट पर हार मिली और थानेसर में बेहद कम मार्जिन से जीत. बीजेपी कैंडिडेट को 55,612 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के अशोक कुमार अरोड़ा को 54,614 वोट.

हिसार में की थी आखिरी रैली

पीएम मोदी ने हरियाणा में आखिरी रैली हिसार में की थी. इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के कमल गुप्ता को 49,590 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के राम निवास रारा को 33,778 वोट मिले हैं.

गोहाना

कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को 39,404 वोट मिले और उन्होने जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी के तीरथ राणा को 26,833 वोट मिले और वो दूसरे पायदान पर रहे.

सोनीपत

कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार 79,354 के साथ विजयी घोषित हुए वहीं बीजेपी की कविता जैन को 46,493 वोट मिले और उनकी हार हुई.

सिरसा

बीजेपी के प्रदीप रतुसरिया को 30,055 वोट मिले और उनकी हार हुई वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा 44,823 वोट लाकर विजयी घोषित हुए.

महाराष्ट्र

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 9 रैलियां की थी. महाराष्ट्र के नतीजे बीजेपी शिवसेना के पक्ष में आए हैं. दोनों पार्टी के नेताओं ने सरकार बनाने की बात कह दी है. पीएम मोदी महाराष्ट्र ने जलगांव, सकोली, अकोला, पनवेल, पारतुर, पुणे, सातारा, परली और मुंबई में रैलियां की थी.

जलगांव शहरी

बीजेपी के सुरेश दामू भोले को जीत मिली और एनसीपी के अभिषेक पाटिल हारे.

जलगांव ग्रामीण:

इस सीट पर शिवसेना के कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है. वहीं इस सीट पर दूसरे पायदान पर निर्दलीय कैंडिडेट अत्ताराडे शेखर प्रकाश रहे.

सकोली

सकोली की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार नानाभाऊ पटोले ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के डॉ. परिणय फूके दूसरे पायदान पर रहे.

अकोला ईस्ट

बीजेपी के रणधीर सावरकर जीते और वंचित बहुजन अघाड़ी के भाड़े हरीदास पंढारी दूसरे पायदान पर रहे.

अकोला वेस्ट

बीजेपी के गोवर्धन शर्मा ने जीत दर्ज की और कांग्रेस के साजिद खान हारे.

पनवेल

बीजेपी के प्रशांत ठाकुर जीते और पीजैंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के हरेश केनी दूसरे पायदान पर रहे.

पारतुर

पारतुर में बीजेपी बब्बनराव यादव को एक लाख से ज्यादा वोट मिले और जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस जेठल्या कन्हैयालाल दूसरे पायदान पर रहे.

पुणे

पुणे में विधानसभा की 4 सीटे हैं.

  • पार्वती सीट पर बीजेपी की माधुरी मिसल ने जीत दर्ज की और एनसीपी के अश्विनी कदम दूसरे पायदान पर रहे.
  • पुणे कैंट सीट पर बीजेपी के कांबले दयांदेव जीते और कांग्रेस के बागवे आनंदराव दूसरे पायदान पर रहे.
  • कसबा पेठ में बीजेपी की मुक्ता तिलक जीतीं और कांग्रेस के अरविंद शिंदे दूसरे पायदान पर रहे.
  • कोथरूड विधानसभा में बीजेपी की जीत एमएनएस के कैंडिडेट दूसरे पायदान पर रहे.

सतारा

सतारा में बीजेपी की जीत एनसीपी कैंडिडेट दूसरे पायदान पर रहे.

नीमगांव विधानसभा में बीजेपी में जीती औऱ कांग्रेस दूसरे पायदान पर रही.

परली

परली सीट वीआईपी सीटों में शामिल हैं. इस सीट पर बीजेपी को हार मिली है. इस सीट पर पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी प्रचार करने के लिए आए थे. बीजेपी इस सीट पर दो बार से जीतती आ रही थी. इस सीट पर एनसीपी के धनंजय मुंडे ने बीजेपी की पंकजा मुंडे को हराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×