लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
पश्चिम बंगाल: धरने पर बैठीं सीएम ममता बनर्जी
दिल्ली में मोदी सरकार की कैबिनेट शपथ ले रही है, उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में धरने पर बैठी हैं. बंगाल की नैहाटी नगर पालिका के बाहर ममता धरना दे रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पवार, कुमारस्वामी मिले राहुल से, कहा-पद न छोड़ें
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर मिले और कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के कारण पार्टी का अपना पद न छोड़ें.
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, शरद पवार कांग्रेस प्रमुख के आवास पर पहुंचे और उनसे लगभग 25 मिनट बातचीत की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने हाल के लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की.
दूसरी पार्टियों की सरकार को परेशान कर रही BJP की नई सरकार: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में बीजेपी की नवनिर्वाचित सरकार पर विपक्षी पार्टियों की सरकार को परेशान करने और गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. गहलोत ने ट्वीट किया कि नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार शपथ समारोह से पूर्व विपक्षी पार्टियों की पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश की सरकारों को परेशान करने और गिराने की कोशिश कर रही है.