ADVERTISEMENTREMOVE AD

Poll of Polls : गुजरात और महाराष्ट्र में एनडीए यूपीए से काफी आगे 

एग्जिट पोल्स के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र में यूपीए हार की ओर बढ़ रही है

छोटा
मध्यम
बड़ा

एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीए को यूपीए से काफी ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. महाराष्ट्र में किसानों, दलितों और मराठों के आंदोलन का बीजेपी और शिवसेना की अगुआई वाले एनडीए पर असर पड़ता नहीं दिख रहा है.गुजरात में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस यहां लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी लेकिन एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी को बढ़त दिखाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र और गुजरात के एग्जिट पोल्स का विश्लेषण यहां देखें

महाराष्ट्र और गुजरात दोनों जगहों पर यूपीए पर भारी एनडीए

महाराष्ट्र में 2014 के चुनाव में बीजेपी को 23 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को 2 और एनसीपी को चार सीटें मिली थीं. वहीं गुजरात में सभी 26 सीटें बीजेपी ने जीती थीं, महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के गठजोड़ वाले यूपीए को इस बार फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे इससे उलट तस्वीर पेश कर रहे हैं.

सभी एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर उभरते दिखाया जा रहा है. गुजरात में हार्दिक पटेल के आरक्षण आंदोलन, दलितों की नाराजगी और राज्य में कारोबारियों को नोटबंदी से हुए नुकसान को देखते हुए बीजेपी को नुकसान पहुंचने की आशंका थी. लेकिन उसे काफी ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.

ABP News

ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार गुजरात में एनडीए को 24 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं यूपीए को सिर्फ 2 सीटें मिल रही हैं. वहीं महाराष्ट्र में एनडीए को 34 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं और यूपीए को 14

India Today- My Axis

इंडिया टुडे-माई एक्सिस के मुताबिक गुजरात में एनडीए को 25-26 सीटें और यूपीए को सिर्फ एक सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महाराष्ट्र में एनडीए 38-42 और कांग्रेस 6-10 सीटें दी गई

CVoter

सीवोटर के सर्वे के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 22 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में एनडीए को 34 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि यूपीए को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Times Now- VMR

टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में गुजरात में एनडीए को 23 सीटें दी जा रही हैं वहीं. यूपीए को सिर्फ तीन सीटें मिल रही हैं. वहीं महाराष्ट्र में एनडीए को 38 और यूपीए को 10 सीटें मिल रही हैं.

इन चारों एग्जिट पोल्स से साफ है कि महाराष्ट्र और गुजरात में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए काफी आगे है. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन यूपीए काफी पिछड़ता नजर आ रहा है. फिलहाल एग्जिट पोल्स कितने सही साबित होते हैं यह 23 तारीख को काउंटिंग के दिन पता चलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×