ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताबड़तोड़ रैलियां,मोदी त्रिपुरा तो राहुल उत्तराखंड में करेंगे सभा

रैलियों की रफ्तार बढ़ी, मोदी त्रिपुरा में तो राहुल उत्तराखंड में करेंगे सभा 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही रैलियों का दौर भी बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष और विपक्ष के नेता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. शनिवार को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अलग-अलग हिस्सों में रैली कर अपनी-अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से महाराष्ट्र में पहली रैली होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में भी रैली करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को त्रिपुरा में रैली करेंगे. इसके साथ ही ही वह छत्तीसगढ़ के बालोद के हथौद गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे.कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव सहित आस-पास के संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करेंगे. 2019 चुनाव में छत्तीसगढ़ में पीएम की ये पहली चुनावी सभा होगी.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड में तीन जगहों पर रैली करेंगे. वह पौड़ी अल्मोड़ा और हरिद्वार में रैली करेंगे. यहां पूर्व मनमोहन सिंह की भी आठ या नौ अप्रैल को तराई में जनसभा कराई जा सकती है. प्रियंका गांधी भी यहां रैली कर सकते हैं.

प्रियंका से मांगा जा रहा है समय

प्रियंका को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे में उनसे संपर्क कर उत्तराखंड में कार्यक्रम के लिए समय मांगा जा रहा है. राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है. हल्द्वानी या तराई में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जनसभा कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ही निर्णय करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण में बीजेपी अपना अभियान तेज करने के लिए लगातार रैलियां कर रही है. शनिवार को वह हैदराबाद और नालगोंडा में कार्यक्रम करेंगे. पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में रैली कर चुके हैं. केरल के वायनाड से लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के फैसले से दक्षिण का चुनावी माहौल दिलचस्प हो गया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनसे की पहली रैली मुंबई में

महाराष्ट्र में मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पहली रैली शनिवार को होगी. राज ठाकरे अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. राज ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. खास बात यह भी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में MNS ने अपना कोई भी प्रत्याशी ना उतारने का फैसला किया है. ऐसे में पार्टी चीफ राज ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×