ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan BJP 2nd List: 16 नए चेहरे, 8 MLA के कटे टिकट, राठौड़-राजवी की बदली सीट, वसुंधरा की दावेदारी बरकरार

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवार थे. यानी कुल 124 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं.

इस लिस्ट में किनके टिकट काटे गए? वसुंधरा-राठौड़-पुनिया के बीच जिस कथित खेमेबाजी की बात चल रही थी इसमें किसका खेमा मजबूत हुआ? बीजेपी ने क्या साधने की कोशिश की? और एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं, आइये समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने इस लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

बड़े चेहरों को कहां से टिकट?

पार्टी ने झालरापाटन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे को टिकट दिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अंबेर से टिकट मिला है. हाल ही में बीजेपी में आईं ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है, तो नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट मिला है.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया गया है. 2018 में उन्होंने चूरू से चुनाव लड़ा था. अपनी दूसरी सूची में, नरपत सिंह राजवी को बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ से मैदान में उतारा है. राजवी पार्टी के कद्दावर नेता भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं. वसुंधरा राजे के कई समर्थक भी बीजेपी की नई सूची में शामिल हैं. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विवेक श्रीवास्तव ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा,

"राजेंद्र राठौड़ की सीट बदलने से बीजेपी की तरफ से गलत मैसेज गया है. कांग्रेस पहले से ही कह रही थी कि वे चूरू सीट छोड़कर भागेंगे, और अब बीजेपी ने उन्हें तारानगर भेजकर कुछ हद तक मान लिया है कि चूरू से वे हार रहे हैं."
0

राजवी को चित्तौड़गढ़ से टिकट मिला

जयपुर के विद्याधर नगर से पांच बार के विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर बीजेपी ने पहली लिस्ट में वहां से सांसद दीया कुमारी को खड़ा किया था. इससे राजवी के समर्थक विरोध प्रदर्शन करने लगे थे.

दूसरी लिस्ट में राजवी को चितौड़गढ़ से टिकट मिला है. चितौड़गढ़ से लगातार 2 बार के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटकर बीजेपी ने राजवी को टिकट दिया है. हालांकि, इस सीट पर अब आक्या के समर्थकों की तरफ से विरोध की खबरें सामने आ रही हैं.

विवेक श्रीवास्तव कहते हैं कि राजवी भैरों सिंह शेखावक के परिवार से आते हैं, और पार्टी को उन्हें किसी तरह एडजस्ट करना था. चित्तौड़ से वे पहले भी विधायक रह चुके हैं इसलिए उन्हें वापस वहीं भेजा गया. हालांकि, वे बीकानेर ईस्ट से चुनाव लड़ना चाहते थे. वे खुद भी इसी इलाके से हैं.

50 सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट, 8 के टिकट कटे

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 50 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में 27 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 16 सीटों पर बीजेपी ने चेहरे बदले हैं और कुल 8 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी हैं.

जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनमें- सूरसागर से सूर्यकांत व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, नागौर से मोहनराम चौधरी, मकराना से रूपाराम, बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल और घाटोल से हरेंद्र नीनामा शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसुंधरा के करीबियों को मिले टिकट

वसुंधरा कथित तौर पर गजेंद्र सिंह शेखावक से नाराज चल रही हैं और प्रचार में भी काफी एक्टिव नहीं दिख रही हैं. हालांकि, बीजेपी ने वसुंधरा राजे के करीबियों को दिल खोलकर टिकट दिया है. वसुंधरा को खुद झालरापाटन से मैदान में उतारा गया है.

इस लिस्ट में वसुंधरा राजे के कम से कम 10 करीबी उम्मीदवारों का नाम है. इसमें बगरू से कैलाश चंद वर्मा, नीमकाथाना से प्रेम सिंह बाजौर, मनौहरथाना से गोविंद रानीपुरिया, मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, छबड़ा से प्रतापसिंह सिंघवी, संगरिया के गुरदीप सिंह शाहपीणी, खानपुर से नरेंद्र नागर, डग से कालूलाल मेघवाल, नौहर से अभिषेक मटोरिया, निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी शामिल हैं.

विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि पहली लिस्ट देखकर ऐसा कहा जा रहा था कि वसुंधरा को साइडलाइन करने की कोशिश जा रही है, लेकिन दूसरी लिस्ट से साफ हो गया कि बीजेपी काडर आधारित पार्टी होने के बावजूद उनके करीबियों के रिप्लेसमेंट नहीं खोज पाई.

"वसुंधरा ने अपने लगभग 80% करीबियों को सेट कर दिया है. इसके अलावा वो खुद भी मैदान में हैं तो सीएम को लेकर उनका दावा बना रहेगा."
विवेक श्रीवास्तव, पत्रकार

विनेक श्रीवास्तव कहते हैं, "अगर पहली और दूसरी लिस्ट को मिलाकर देखें को 124 सीटों पर सबसे ज्यादा बाजी मारने में राजेंद्र राठौड़ सफल रहे हैं. उन्होंने अपने करीब 40 से ज्यादा समर्धकों को टिकट दिलवा दिया है. इसमें चूरू से हरलाल सहारण शामिल हैं. सिवाना से हम्मीग सिंह भायल की सर्वे में नेगेटिव रेटिंग आई थी, लेकिन उन्हें भी टिकट मिला."

बीजेपी की पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों में 7 सांसदों के नाम थे, लेकिन दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों में किसी सांसद को टिकट नहीं दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×