ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाडनूं चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: कांग्रेस से मुकेश भाकर विजयी

Ladnun Election Result 2023 Live Updates: भाजपा या कांग्रेस - देखें कि इस राजस्थान सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है और राजस्थान विधानसभा चुनाव में लाडनूं निर्वाचन क्षेत्र की अधिक जानकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाडनूं (Ladnun) विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट्स: राजस्थान की लाडनूं (Ladnun) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने करणी सिंह (Karni Singh) और कांग्रेस (Congress) ने मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 71.7% वोट पड़े थे. साल 2018 में 71.3% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाडनूं (Ladnun) सीट चुनाव परिणाम 2023 का लाइव अपडेट (Election result live update)

राजस्थान विधानसभा चुनाव कांग्रेस के मुकेश भाकर 15954 मतों से विजयी. इनको कुल 97229 मत और बीजेपी के उम्मीदवार को 81275 मत प्राप्त हुए.

लाडनूं (Ladnun) विधानसभा सीट पर इस बार 93228 मेल और 98719 फीमेल वोटर ने वोट डाले. इस सीट पर कुल 71.7% मतदान हुआ था.

लाडनूं (Ladnun): साल 2018 में कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को 7.9% वोट मार्जिन से हराया था लाडनूं (Ladnun) विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मुकेश कुमार भाकर (Mukesh Kumar Bhakar) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार मनोहर सिंह (Manohar Singh) को 7.9% वोटों के मार्जिन से हराया था. तब इस सीट पर कुल 2,30,248 वोटर थे, लेकिन 1,64,123 वोट ही पड़े थे. कुल वोटिंग प्रतिशत 71.3% था.

लाडनूं (Ladnun) विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार मनोहर सिंह (Manohar Singh) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार हरजीराम बुरड़क (Harjiram Burdak) दूसरे नंबर पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाडनूं (Ladnun): लोकसभा सीट पर आरएलपी (RLP) का कब्जा

राजस्थान में विधानसभा संख्या 106 पर लाडनूं (Ladnun) का नाम आता है. ये सीट नागौर (Nagaur) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नागौर (Nagaur) लोकसभा सीट से आरएलपी (RLP) की जीत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में हर 5 साल में बदल जाती है सरकार

राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बनाने वाला तथ्य यह है कि लगातार दो चुनावों में कोई भी पार्टी राजस्थान में जीतने में कामयाब नहीं हुई है. अबकी बार सबके जहन में एक ही सवाल है कि राज बदलेगा या रिवाज?

साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के उम्मीदवार 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में है. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 734 निर्दलीय मैदान में हैं.

चुनाव मैदान में उतरे 1,875 उम्मीदवारों में से 1,692 पुरुष और 183 महिलाएं हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×