Rajasthan Election Results Live Updates: राजस्थान चुनावों (Rajasthan Election Results) के नतीजे लगभग साफ होते नजर आ रहे हैं, राजस्थान में जनमत भारतीय जनता पार्टी के साथ है. वहीं अशोक गहलोत के नेतृत्व में जारी कांग्रेस सरकार को राजस्थान की अवाम ने नाकार दिया है. राजस्थान में शाम 7 बजे तक बीजेपी ने 113 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है तो वहीं कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की है.
ऐसे में हम आपको राजस्थान के उन प्रत्याशियों के नाम बताते हैं जो सबसे कम और सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल कर चुके हैं.
सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी
राजस्थान में विद्यानगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की दीया कुमारी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से हरा दिया है.
दीया कुमारी के बाद दूसरा नंबर भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार राऊत का है जिन्होंने चौरासी सीट से 69166 वोटों के अंतर् से जीत दर्ज की है. इन्होंने बीजेपी के सुशिल कटारा को हराया है. इस लिस्ट में तीसरा नाम कांग्रेस पार्टी के मनीष यादव का है, जिन्होंने शाहपुरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अलोक बेनीवाल को 64908 सीटों से हरा दिया है.
लिस्ट में चौथा नाम सोहरा सीट से बीजेपी के लालू लाल पिटलिया का है जिन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी को 62519 वोटों से हराया है. वहीं लिस्ट में पांचवा नाम बीजेपी के लालाराम बैरवा का है जिन्होंने शाहपुरा सीट से कांग्रेस के नरेंद्र कुमार रेगर को 59298 वोटों से हरा दिया है.
सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी
राजस्थान चुनावों में सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम हंसराज पाटिल का है जिन्होंने कोटपुतली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह यादव को महज 321 वोटों से हरा दिया है.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम बीजेपी के ही रमेश खींची का है जिन्होंने कांग्रेस की संजना को 409 वोटों से हरा दिया है. तीसरा नाम कांग्रेस पार्टी के भगवान राम सैनी का है जिन्होंने बीजेपी के शुभकरण चौधरी को 419 वोटों के गैप से हरा दिया है.
चौथा नाम बीजेपी की गोपीचंद मीणा का है जिन्होंने जहाजपुर सीट से कांग्रेस के धीरज गुर्जर को 580 वोटों से हरा दिया है. वहीं इस लिस्ट में पांचवा नाम अमित चाचाण का है जिन्होंने बीजेपी के अभिषेक मटोरिया को 895 वोटों से हरा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)