ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव: SP की दूसरी लिस्ट जारी, कन्नौज से लड़ेंगी डिंपल यादव

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था. जिसके बाद अब एसपी की तरफ से तीन और उम्मीदवारों के नाम जारी हुए हैं. जिसमें अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा हरदोई से उषा वर्मा और लखीमपुर खीरी से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवारी सौंपी गई है.

इससे पहले जारी हुई पहली लिस्ट में बताया गया था कि समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव को बदायूं और मुलायम के भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें, धर्मेंद्र और अक्षय इन्हीं सीटों से मौजूदा सांसद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव
  2. बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव
  3. फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव
  4. इटावा लोकसभा सीट से कमलेश कठेरिया
  5. रॉबर्ट्सगंज से लोकसभा सीट (सुरक्षित) से भाईलाल कोल
  6. बहराईच लोकसभा सीट (सुरक्षित) से शब्बीर बाल्मीकि

समाजवादी पार्टी की सबसे सुरक्षित सीट है मैनपुरी

मैनपुरी सीट से मुलायम 1996, 2004 और 2009 में चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम आजमगढ़ और मैनपुरी दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही सीटों से जीते थे.

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिये काफी सुरक्षित सीट है. इस सीट पर पिछली बार मुलायम साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से जीते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को कांग्रेस ने जारी की थी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायबरेली और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

इसके अलावा कांग्रेस ने फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से जितिन प्रसाद, बदायूं से सलीम शेरवानी, कुशीनगर से आरपीएन सिंह, फैजाबाद से निर्मल खत्री और सहारनपुर से इमरान मसूद को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह उन्नाव से अनु टंडन, अकबरपुर से राजाराम पाल और जालौन से बृजलाल खबरी को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित 11 नामों में से दो नाम ऐसे हैं जो विवादों में रह चुके हैं. सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री (गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री) नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान दिया था. अकबरपुर से उम्मीदवार घोषित किये गए राजाराम पाल का नाम 2005 के ''पैसे लेकर प्रश्न पूछने'' के बहुचर्चित स्टिंग मामले में आया था. उस वक्त पाल बीएसपी के सांसद थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×