ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट ने सरकार को दिया भरोसा, अब ग्राउंडेड नहीं होगा कोई भी प्लेन

भारतीय विमान सेवा में जेट के विमानों के सुचारु उड़ान को लेकर अच्छी खबर.

Updated
चुनाव
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेट के कई विमानों की सेवा बंद होने के कारण हवाई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. कई शहरों के बीच किराए में भारी बढ़ोतरी हुई. लेकिन अब जेट एयरवेज ने सरकार को भरोसा दिया है कि एयरलाइंस अब कोई भी प्लेन ग्राउंडेड नहीं करेगी.

जेट एयरवेज के रिवाइवल को लेकर मंगलवार को डीजीसीए और सिविल एविशन मिनिस्ट्री के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक के बाद सिविल एविएशन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बताया कि जेट एयरवेज ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि उनका कोई भी विमान अब अपनी सर्विस बंद नहीं करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खारोला ने कहा कि जेट ने एक योजना दी है और अगले महीने के अंत तक 40 और विमानों के उड़ान भरने की उम्मीद है. इसके मुताबिक, अगर ऐसा होता है, तो ये अपने क्षमता का लगभग 80% वापस सेवा बहाल कर सकता है.

ये एक आक्रामक लक्ष्य है,हमने उन्हें कमियों के साथ बैठने, विवरण की योजना बनाने और ग्राउंडिंग नोटिस वापस लेने के लिए मनाने के लिए कहा है. एक बार वापस लेने के बाद, जेट को DGCA से संपर्क करने की आवश्यकता होगी, जो तब विमानों का उपयोग करने के लिए उन्हें अधिकृत करेगा.
प्रदीप सिंह खरोला, सिविल एविएशन मंत्रालय के सचिव
0

अभी 119 विमानों में से दो तिहाई विमान की सेवा बंद है

घरेलू कॉम्पीटिशन के दबाव में पिछले 10 साल में जेट एयरवेज ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या 81 से बढ़ाकर 119 कर दी थी. फिलहाल अभी जेट के 35 विमान ही उड़ान भर हैं. उसके 119 विमानों के बेड़े में मात्र 33 प्रतिशत ही काम में लगे हैं.

जेट को कम लागत वाली एयरलाइंस से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और कमजोर रुपये की कमी झेलनी पड़ रही है. एयरलाइन के पास एक अरब डॉलर से अधिक का कर्ज है और उसे अपने पायलटों को लंबित वेतन को मंजूरी देने के अलावा बैंकों, विमानों और आपूर्तिकर्ताओं के पैसे चुकाने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलटों की सैलरी कंपनियों के बकाए पर बातचीत

समझा जाता है कि नरेश गोयल के चेयरमैन पद से हटने के एक दिन बाद हुई बैठक में जेट एयरवेज के लिए खरीदार के लिए बिड लाने पर चर्चा हुई. साथ ही इस बात पर भी विचार हुआ कि जेट के ऑपरेशन को कैसा चलायाा जाए ताकि इंडस्ट्री पर इसका नकारात्मक असर न पड़े. एसबीआई, जेट एयरवेज के लिए नया निवेशक ढूंढ रहा है. पायलट की रुकी हुई सैलरी और ग्राउंड विमानों को शुरू करने और लीजिंग कंपनियों के भुगतान करने पर भी चर्चा होने की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, मंगलवार को जेट एयरवेज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज हुई. पिछले तीन दिनों में इसमें 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. मंगलवार को इसके शेयर में 4.22 फीसदी की बढ़त थी और 265.25 रुपये से आगे बढ़ कर 279 रुपये पर पहुंच गया. इस सेक्टर में यह शेयर सबसे तेज गति से बढ़ा. इसमें 9.09 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 22 जनवरी 2019 के बाद इस शेयर का यह अधिकतम स्तर था.

सोमवार को इंट्रा डे कारोबार में जेट एयरवेज के शेयरों ने 18 फीसदी की रैली की थी. जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी के एयरलाइंस के बोर्ड से हटने की खबर के बाद से इसके शेयरों में उछाल दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×