ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019ः फिरोजाबाद सीट पर भतीजे अक्षय को चुनौती देंगे चाचा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिरोजाबाद सीट से लड़ेंगे शिवपाल

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सीट से मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता अक्षय यादव को उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनौती देंगे.

2017 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले शुरू हुई मुलायम कुनबे की कलह लोकसभा चुनाव 2019 में वर्चस्व की लड़ाई बन गया है. इस लड़ाई में शिवपाल ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और अब वह अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद सीट पर चुनौती देने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिरोजाबाद सीट से लड़ेंगे शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिरोजाबाद सीट से लड़ेंगे शिवपाल
0

छोटे दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर रही है पीएसपी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर रही है. इसी कड़ी में पीएसपी ने मंगलवार को पीस पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया. इस दौरान पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वह सभी सेक्युलर दलों से गठबंधन करने को तैयार थे लेकिन कई दलों ने निजी स्वार्थ को वरीयता दी.

उन्होंने कहा कि आज के दौर में बीजेपी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने सेक्युलर मोर्चा के अंतर्गत सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले 40 दलों का एक गठबंधन बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के स्वार्थ की वजह से नहीं बन सका निर्णायक मोर्चा’

शिवपाल यादव ने कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ सेक्युलर दलों को एक मंच पर लाकर निर्णायक मोर्चा बनाना चाहते थे, लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के निजी स्वार्थ की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

यादव ने आगे कहा कि हमने लगातार यह कोशिश की कि बीजेपी के खिलाफ एक निर्णायक मोर्चा बने, लेकिन कुछ लोगों के स्वार्थ की वजह से यह संभव नहीं हो सका.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें