ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली के विधायक सही या उनकी बेटी साक्षी? सोशल मीडिया पर ‘दंगल’ 

सोशल मीडिया पर साक्षी को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बरेली के विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर एक दलित लड़के से शादी कर ली. बेटी ने अपने विधायक पिता से जान का खतरा बताया. पिता ने सार्वजनिक रूप से कह दिया कि उनकी बेटी को उनसे और परिवार से कोई खतरा नहीं है. लेकिन इसके बावजूद साक्षी-अजितेश और विधायक राजेश मिश्रा लगातार खबरों में बने हैं. बड़े-बड़े डिबेट चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला इतना बढ़ गया कि विधायक राजेश मिश्रा को कहना पड़ गया कि अगर बेटी की शादी को लेकर उन्‍हें ज्यादा परेशान किया गया, तो वो अपनी पत्‍नी के साथ खुदकुशी कर लेंगे. इसके बाद से सोशल मीडिया पर साक्षी ट्रोल होने लगीं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स न्यूज चैनल्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर साक्षी के खिलाफ, साक्षी के पक्ष में और साक्षी के पति के पक्ष में कई तरह के ट्वीट हो रहे हैं, उनमें से कुछ ट्वीट हम आपको यहां दिखा रहे हैं.

“परिवार को सरेआम बदनाम करना महापाप है”

साक्षी के समर्थन में क्या बोले यूजर्स

कुछ यूजर्स ने साक्षी के पति को भी बताया गलत

सोशल मीडिया पर सिर्फ साक्षी मिश्रा ही नहीं, बल्कि उनके पति अजितेश कुमार पर भी सवाल उठाए हैं. एक यूजर्स ने विधायक का समर्थन करते हुए अजितेश में कई कमियां गिना दी और लिखा कि क्या कौन-सा परिवार ऐसा लड़का ढूंढ़ेंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साक्षी ने ट्विटर यूजर्स को दिया जवाब

13 जुलाई को ट्विटर कई घंटों तक ट्रोल होने के बाद साक्षी ने यूजर्स को जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जो लोग हमें गलत बता रहे है और गाली दे रहे है हम उनसे सिर्फ इतना कहना चाहते है हम आपकी तरह अपने दिल में नफरत नही रखते हैं.

साक्षी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. अपनी विधायक पापा के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “I love you papa ”. हालांकि साक्षी के इन दोनों ट्वीट पर यूजर्स उसे काफी बुरा भला कह रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×