ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर क्यों UP में फेल हुआ SP-BSP गठबंधन? 2 सबसे बड़ी वजह

एसपी-बीएसपी गठबंधन की नाकामी को साफ बयां करते हैं ये आंकड़े

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी ने साथ आकर जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की थी, इन पार्टियों को उसमें नाकामी हाथ लगी है. गुरुवार को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर दौड़ाएं तो साफ दिखता है कि यूपी में एसपी-बीएसपी के समीकरणों ने धरातल पर काम नहीं किया. ये दोनों पार्टियां राज्य में हो रहे बदलाव को समझने में सफल नहीं रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दलित, पिछड़े और मुस्लिम वोटों की गोलबंदी कर बड़ी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के सारे गणित ध्वस्त हो गए हैं. माना जा रहा है कि यह गठबंधन लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में नाकाम रहा है. 

इसके अलावा कांग्रेस को शामिल ना करना भी कुछ हद तक इस गठबंधन के खिलाफ गया है. कांग्रेस के उम्मीदवार कई सीटों पर इस गठबंधन के लिए वोटकटवा साबित हुए हैं.

एसपी-बीएसपी गठबंधन की नाकामी को साफ बयां करते हैं ये आंकड़े

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एसपी को 5, बीएसपी को 10 और आरएलडी को एक भी सीट नहीं मिली है. वहीं जिस बीजेपी को इन पार्टियों के गठबंधन से बड़ा खतरा बताया जा रहा था, पिछले चुनाव की तुलना में उसकी 9 सीटें ही कम हुई हैं. बीजेपी को 2014 में यूपी की 71 सीटें मिली थीं, इस बार उसे 62 सीटें मिली हैं.

2018 के लोकसभा उपचुनावों में एसपी-बीएसपी ने साथ आकर बीजेपी के हाथ से जिन 3 सीटों (फूलपुर, गोरखपुर, कैराना) को छीना था, बीजेपी ने उन सीटों को भी एक बार फिर अपने नाम कर लिया है.

बात वोट शेटर की करें तो यूपी में बीजेपी को 49.56 फीसदी वोट मिले हैं. उधर एसपी को 17.96 फीसदी, बीएसपी को 19.26 फीसदी और आरएलडी को 1.67 फीसदी वोट मिले हैं. इस तरह एसपी-बीएसपी-आरएलडी को यूपी में कुल 38.89 फीसदी वोट मिले हैं, जो बीजेपी को मिले वोटों से काफी कम हैं.

इन आंकड़ों से साबित हो गया है कि मायावती और अखिलेश यादव ने जिस मकसद से पुरानी दुश्मनी भुलाकर चुनावी गठबंधन किया, वे उसमें पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी प्रबंधन के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत एसपी-बीएसपी गठजोड़ पर भारी पड़ी है.

‘कार्यकर्ताओं को भरोसे में नहीं ले पाया एसपी-बीएसपी गठबंधन’

राजनीतिक विश्लेषक प्रेमशंकर मिश्रा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "विपक्ष 21वीं सदी में 90 के दशक की रणनीति पर चुनाव लड़ रहा था. वह जातीय अर्थमैटिक पर बिना कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए चुनावी मैदान में था. दरअसल एसपी-बीएसपी का गठबंधन दो बड़े नेताओं का गठबंधन था. इसमें कार्यकर्ता अछूते थे. दोनों ने एक-दूसरे के वोट बैंक ट्रांसफर की बातें तो कीं, लेकिन वह जमीन पर दिखाई नहीं दिया.''

जातीय गोलबंदी को साधने में सफल रही बीजेपी

यूपी में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे लगता है कि बीजेपी एसपी-बीएसपी की जातीय गोलबंदी की रणनीति को कमजोर करने में सफल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ''मेरी जाति गरीब की जाति है.'' इस वाक्य से उन्होंने जाति समीकरणों को वर्ग समीकरण में बदलने की कोशिश की. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आक्रामक हिंदुत्व अभियान के जरिए भी जातीय गोलबंदी को कमजोर बनाने की कोशिश की थी. बीजेपी की ये रणनीतियां एसपी-बीएसपी की रणनीतियों पर भारी पड़ी हैं.

ये भी देखें: उत्तर प्रदेश में किस तरह बीजेपी के आगे फुस्स महागठबंधन का बम?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×