ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी से नाराजगी के बाद कांग्रेस में शामिल हुए BJP सांसद उदित राज

कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के साथ की उदित राज की फोटो शेयर

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज चल रहे सांसद उदित राज अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के साथ उनकी एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है, उदित राज कांग्रेस पार्टी में आपका स्वागत है. इससे पहले उदित राज बताया था, राहुल गांधी ने एक बार मुझे कहा कि आप गलत पार्टी में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकट न मिलने पर दी थी धमकी

उदित राज ने दिल्ली से टिकट न मिलने पर बीजेपी को पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी. उदित राज ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर टिकट कटने पर नाराजगी जताई थी. उदित राज ने ट्विटर पर लिखा था कि उनके समर्थक बेचैन हैं. उन्होंने सवाल उठाए थे कि क्या बीजेपी में दलित नेता के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था -

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी आपसे कई बार बात करने की कोशिश की, एसएमएस भी भेजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं हो पाई. मनोज तिवारी जी लगातार कहते रहे हैं कि टिकट मेरा ही होगा. निर्मला सीतारमण से भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी.
0

दोबारा मौका देने की कही थी बात

उदित राज ने कहा था, दिल्ली में जब चार मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया जा रहा है, तो उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. उदित राज ने कहा, ‘जब चार का हो गया है, तो मेरा क्यों नहीं हुआ. मुझे बताया भी नहीं जा रहा. बेचैनी होना स्वाभाविक है.’ उन्होंने कहा, पार्टी मुझे टिकट क्यों नहीं दे रही. मैंने इतना अच्छा काम किया है. क्या पार्टी दलित विरोधी है? पूरे देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है. जितने इनके (बीजेपी) कैंडिडेट लड़ रहे हैं, उनके जितनी मेरे अकेले की ताकत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी पार्टी का विलय कर बीजेपी में शामिल हुए थे उदित राज

इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर उदित राज ने साल 2003 में अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन किया था. इसके बाद 2014 में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया और बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिड़ला को 6,29,860 वोटों से हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×