ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम बहुल मुरादाबाद में SP के M-Y समीकरण ने बेअसर की BJP की MY(मोदी-योगी) लहर

कुल मुरादाबाद जनपद में 6 में से 1 सीट ही भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजे (UP Election Results) में बीजेपी (BJP) को राज्य में प्रचंड बहुमत मिला पर मुरादाबाद जनपद जो कि एसपी का गढ़ माना जाता है. वहां, पर बीजेपी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. मुरादाबाद जनपद में 6 में से 1 सीट ही बीजेपी के खाते में गई है. वहीं 5 सीटों पर एसपी ने जीत हासिल की है. मुरादाबाद की नगर विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी रितेश गुप्ता ने दोबारा जीत हासिल की है. 2017 के चुनाव में भी रितेश गुप्ता ने मुरादाबाद के नगर विधानसभा से चुनाव में जीत हासिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद जनपद मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, जहां पर हर एक विधानसभा में 55% मुस्लिम आबादी है और हिंदू आबादी तकरीबन 45% है. मुस्लिम इलाकों में एसपी का वर्चस्व रहा है. मुरादाबाद की कांठ विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है. वहीं, ठाकुरद्वारा में नवाब जान ने दूसरी बार एसपी से जीत हासिल की है.

मुरादाबाद देहात विधानसभा से हाजी नासिर कुरैशी ने जीत हासिल की है. वहीं, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से संभल के सांसद शफीक उर रहमान वर्क के पोते जियाउर रहमान ने जीत हासिल की है. मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में मोहम्मद फहीम इरफान ने दूसरी बार जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी के पास मुरादाबाद की एक विधानसभा में जीत हासिल हुई है.

नगर विधानसभा से बीजेपी के सिटिंग एमएलए रितेश गुप्ता ने 782 वोटों से जीत हासिल की है. अगर बात करें 2017 विधानसभा चुनाव की तो मुरादाबाद जनपद में 2 सीटेंं बीजेपी ने जीत हासिल की थी और 4 पर एसपी का कब्जा था. अब 2022 विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद में एसपी के पास एक सीट और बढ़ी है. मुरादाबाद जनपद में मोदी-योगी का जादू नहीं चल पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 कांठ विधानसभा

राजीव कुमार चुन्नू (बीजेपी)

टोटल मत मिले- 91514

कमाल अख्तर (एसपी)

टोटल मत मिले - 134692

कमाल अख्तर - 43162 मतों से जीते

26 ठाकुरद्वारा विधानसभा

अजय प्रताप सिंह (बीजेपी)

टोटल मत मिले - 114707

नवाब जान खांं (एसपी)

टोटल मत मिले - 142972

नबाब जान - 19684 मतों से जीते

27 देहात विधानसभा

के.के मिश्रा (बीजेपी)

टोटल मत मिले - 86124

हाजी नासिर कुरेशी (एसपी)

टोटल मत मिले - 142972

हाजी नासिर कुरेशी - 55696 मतों से जीते

28 नगर विधानसभा

हाजी यूसुफ अंसारी (एसपी)

टोटल मत मिले - 147602

रितेश गुप्ता (बीजेपी)

टोटल मत मिले - 148384

रितेश गुप्ता - 782 मतों से जीते

29 कुंदरकी विधानसभा

कमल कुमार (बीजेपी)

टोटल मत मिले - 82630

जियाउर रहमान वर्क (एसपी)

टोटल मत मिले - 125792

जियाउर रहमान वर्क - 43162 मतों से जीते

30 बिलारी विधानसभा

परमेश्वर लाल सैनी (बीजेपी)

टोटल मत मिले - 87728

मोहम्मद फहीम इरफान (एसपी)

टोटल मत मिले - 95338

मोहम्मद फहीम इरफान - 7610 मतों से जीते

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की जीत के कारण:

  1. मुरादाबाद जनपद में मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और एसपी का गढ़ भी माना जाता है, क्योंकि मुरादाबाद जनपद में एसपी से सांसद डॉ एस टी हसन हैं. वहीं, मुरादाबाद में मुस्लिम बहुल होने के साथ लगातार मुरादाबाद जनपद की विधानसभाओं पर एसपी का कब्जा रहा है.

  2. मुरादाबाद जनपद की कांठ विधानसभा हॉट सीट मानी जा रही थी. कांठ विधानसभा में जाटों की संख्या अधिक है इसे जाट बेल्ट कहा जाता है, जहां पर बीजेपी द्वारा जाट राजेश कुमार चुन्नू चौधरी सिटिंग एमएलए को मैदान में उतारा गया था. जाटों ने किसानों के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी, आरएलडी के गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर को वोट दिया है. कमाल अख्तर एसपी के अखिलेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं.

  3. कुंदरकी विधानसभा में एसपीकी जीत का बड़ा कारण रहमान रहे हैं .शफीक उर रहमान वर्क संभल लोकसभा से सांसद हैं और जाने-माने मुस्लिम नेता माने जाते हैं, जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी विधानसभा से सिटिंग एमएलए मोहम्मद रिजवान का टिकट काटकर वर्क के पोते जियाउर रहमान पर अपनी उम्मीद जताई थी, लोगों ने जियाउर रहमान को उनके दादा शफीक उर रहमान वर्क के नाम पर वोट दिया है.

  4. मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में फहीम इरफान की जीत का बड़ा कारण हैं. वहां पर मौजूद मुसलमान और यादवों की संख्या . फहीम इरफान बिलारी विधानसभा से सिटिंग एमएलए थे और एसपी ने एक बार फिर से फहीम इरफान पर भरोसा जताया था. फहीम इरफान द्वारा लगातार जनता के बीच रहकर कार्य किया गया है, जिसके चलते फहीम इरफान को बिलारी की जनता ने दोबारा जीत दिलाई है.

  5. मुरादाबाद की नगर विधानसभा में एसपी के प्रत्याशी की हार हुई है और बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. दोनों ही प्रत्याशियों की जमकर फाइट रही है. महज 782 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी की जीत का एक बड़ा कारण मुरादाबाद में डिप्टी सीएम द्वारा किए गए डोर टू डोर कैंपेन को माना जा रहा है, क्योंकि खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रितेश गुप्ता के लिए लोगों के घर जाकर वोट मांगे हैं. रितेश गुप्ता का शहर की जनता में काफी विरोध था, लेकिन उसके बावजूद भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के डोर टू डोर कंपनी करने का असर मुरादाबाद की नगर विधानसभा पर दिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मुरादाबाद जनपद के सीनियर जर्नलिस्ट्स जयप्रकाश से मुरादाबाद में एसपी की जीत के कारण बताते हुए कहा कि मुरादाबाद मुस्लिम बहुल इलाका है. एसपी का वोट बैंक भी मुरादाबाद में है. मुरादाबाद के लोग एसपी को वोट करते हैं, जिसके चलते मुरादाबाद की 6 विधानसभाओं में से 5 पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. जिस एक विधानसभा पर कुछ ही वोटों से बीजेपी ने जीत हासिल की है, उसको लेकर भी एसपी प्रत्याशी ने कोर्ट में चैलेंज देने की बात कही है.

(इनपुट: शारिक सिद्दीकी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×