उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections 2022) को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है. नेताओं के बयानों में एक दूसरे के लिए धार तेज होती जा रही है. वहीं आए दिन आने वाली कुछ तस्वीरें भी खूब चर्चा बटोर रही हैं. यूपी की सियासत में मंगलवार 21 दिसंबर को भी काफी कुछ हुआ. पीएम मोदी ने महिलाओं को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला, वहीं मोहन भागवत और मुलायम सिंह की एक तस्वीर को लेकर भी खूब चर्चा रही.
एक ही सोफे पर मोहन भागवत और मुलायम सिंह
यूपी की सियासत के रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं. हर दूसरे दिन एक नई तस्वीर चर्चा की विषय बनती है. अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों ही एक सोफे में बैठे नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर खूब चर्चा है. दरअसल ये तस्वीर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के घर एक शादी समारोह की है.
यूपी बीजेपी ने तस्वीर का इस्तेमाल किया और कहा कि ये तस्वीर काफी कुछ बोलती है. वहीं कांग्रेस ने इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया. वैसे तो इसे एक अनौपचारिक मुलाकात की तरह देखा जा रहा था, लेकिन बीजेपी के हैंडल से ट्वीट होने के बाद इसके मायने अलग हो गए. अखिलेश यादव ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब भी दिया और कहा कि, कांग्रेस का देखने का तरीका अलग है.
प्रयागराज में पीएम मोदी ने बोला अखिलेश पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण के कार्यकम में शामिल होने पहुंचे. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, यूपी की महिलाओं ने ठान लिया है कि यहां पहले की सरकारों वाला दौर दोबारा नहीं लौटने देंगी. इस मौके उन्होंने बटन दबाकर 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने खुद सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी. इसका सबसे अधिक शिकार बेटियां होती थीं. वे जब थाने जाती थीं तो वहां अपराधियों को बचाने के लिए फोन आ जाते थे. योगी जी की सरकार ने ऐसे गुंडों को उनकी जगह पर पहुंचा दिया है. कहा कि अब कोई ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं धकेल सकती.
उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि, बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रयास किया जा रहा है. बेटियां भी चाहती हैं कि उन्हें पढ़ाई-लिखाई और आगे बढ़ने के बराबर के अवसर मिलें, लेकिन बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसे तकलीफ हो रही है यह सब देख रहे हैं.
पांच साल में अखिलेश-शिवपाल पोस्टर में दिखे साथ
यूपी चुनाव को लेकर पोस्टरबाजी भी शुरू हो चुकी है. तमाम दल अपने सहयोगी पार्टियों के नेताओं के साथ पोस्टर लगा रहे हैं. लेकिन एक पोस्टर जो काफी चर्चा में है, उसमें समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव अपने चाचा के साथ पोस्टर साझा करते दिख रहे हैं. करीब 5 साल बाद किसी पोस्टर में दोनों की तस्वीर एक साथ लगाई गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवपाल यादव ने अखिलेश के साथ लंबे समय के बाद मुलाकात की थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव के साथ गठबंधन की बात हो चुकी है. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं किया गया है.
धर्मेंद्र प्रधान बोले- 'अखिलेश के गुंडों, बिचौलियों के लिए अनुपयोगी हैं योगी'
बीजेपी के यूपी विधानसभा चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अखिलेश योगी जी को अनुपयोगी कहते हैं, क्योंकि इनके गुंडों और बिचौलियों को जेल में डाल दिया, वो इसलिए अनुपयोगी हैं. मंगलवार को मऊ के घोशी में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अखिलेश योगी जी को अनुपयोगी कहते हैं, सही बात है उनके लिए योगी अनुपयोगी ही हैं, क्योंकि उन्होंने गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को जेल में डाल दिया, वे इसलिए अनुपयोगी हैं क्योंकि उन्होंने गरीबों की जमीन और नौकरी हड़पने वाले आजम खान को जेल में डाल दिया. बिचौलिए और गुंडे, अपराधी जेल में हैं और यही सब अखिलेश के नवरत्न थे, इसलिए योगी अखिलेश के लिए अनुपयोगी हैं. हमारे योगी गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं, क्योंकि उन्होंने उनके हित के लिए काम किया, उनके अधिकारों के लिए काम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)