ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: AIMIM ने जारी की दूसरी लिस्ट, एक हिंदू उम्मीदवार को भी दिया टिकट

यूपी में 10 फरवरी को पहले और 14 फरवरी को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जैसे जैसे विधानसभा चुनावों के नामांकन की प्रक्रिया की तारीख करीब आ रही है, वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टीयां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इस कड़ी में अब ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में आठ के नाम हैं जिसमें एक हिंदू उम्मीदवार को भी उतारा गया है. इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची में 9 लोगों के नामों की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी लिस्ट में कौन-कहां से उम्मीदवार

दूसरी सूची के मुताबिक, गाजियाबाद के साहिबाबाद सीट से डॉ. पंडित मनमोहन झा,मुजफ्फरनगर की मुजफ्फरनगर सदर सीट से इंतजार अंसारी, मुजफ्फरनगर की चार्टवाल सीट से ताहिर अंसारी, फर्रुखाबाद की भोजपुर सीट से तालिब सिद्दीकी, झांसी की झांसी सदर सीट से सादिक अली, अयोध्या की रुदौली सीट से शेर अफगान, बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से तौफीक प्रधान और बलरामपुर की उतरौला सीट से डॉ. अब्दुल मनन को टिकट दि गया है.

यूपी में 10 फरवरी को पहले और 14 फरवरी को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं
0

इससे पहले उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 105 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. वहीं कांग्रेस ने भी 150 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

दरअसल यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. यूपी में 10 फरवरी को पहले और 14 फरवरी को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज की हुई हैं. यूपी में मुस्लिम वोटर्स की आबादी करीब 20 फीसदी है. करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत का फैसला करते हैं. AIMIM पर आरोप लगता है कि वो केवल मुस्लिमों की राजनीति करती है, इसलिए हिंदू उम्मीदवार को टिकट देना चर्चा बन रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×