उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections 2022) में फिर से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की एंट्री हो चुकी है. गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के सहारनपुर में अयोध्या में मंदिर निर्माण और सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम और एसपी चीफ अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.
अमित शाह सहारनपुर में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान का जिक्र कर दिया. अमित शाह ने कहा कि,
अखिलेश यादव का नाम लेकर किया हमला
अमित शाह ने अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि, 2014 में जब वो मुख्यमंत्री थे तो मैं प्रभारी था. तब वो ताने लगाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. अखिलेश जी देख लीजिए प्रधानमंत्री जी ने आज अयोध्या में आसमान छूने वाले राम मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया.
मंदिर के बाद अमित शाह ने अपनी पिछली तमाम चुनावी रैलियों की तरह पाकिस्तान का जिक्र कर दिया, उन्होंने कहा कि,
"नरेंद्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम किया है, कांग्रेस का जमाना था एसपी बीएसपी कांग्रेस को समर्थन करते थे. आए दिन पाकिस्तान आतंकवादी देश के अंदर घुसते थे और तांडव करके चले जाते थे, दिल्ली के हुक्मरानों के मााथे पर जूं नहीं रेंगती थी. उन्होंने उरी में प्रयास किया, पुलवामा में किया. लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि सरकार बदल गई है, मनमोहन सिंह जी नहीं हैं, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं. नरेंद्र मोदी जी ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब देने का काम किया."
अमित शाह बोले - यूपी में कम हुआ अपराध
अमित शाह ने ये भी दावा किया कि योगी सरकार आने के बाद यूपी में क्राइम रेट काफी कम हो गया है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश जी कह रहे थे कि यूपी में अपराध बढ़ गया है, कहां से ये चश्मा लाए हो आपके 5 साल और योगी जी के पांच सालों का हिसाब लाया हूं. योगी सरकार में डकैती की घटनाओं में 70 फीसदी तक की कमी आई है. लूट और हत्या में भी कमी देखी गई है. इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए.
इसके अलावा उन्होंने पलायन का जिक्र भी किया और कहा कि आपको पलायन कराने वालों को अब यूपी से पलायन करना होगा. योगी सरकार के आने के बाद माफिया और गुंडे जेल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)