ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: सीट बंटवारे पर SP और RLD में 8 सीटों पर फंसा पेंच- आज की 5 बड़ी खबरें

403 विधानसभा सीटों वाली यूपी की राजनीति में दिन भर में कई बड़ी खबरों ने सरगर्मी बढ़ाए रखी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Election) के ठीक पहले सूबे की राजनीति हर रंग में रंगी जा रही है- बीजेपी से विधायकों और मंत्रियों का SP में दलबदल हो या समाजवादी पार्टी के नेताओं का चुनाव के पहले बीजेपी प्रेम. इसी कड़ी में बुधवार, 19 जनवरी को एक नया और बड़ा नाम और जुड़ा मुलायम यादव की बहु अपर्णा यादव का. दूसरी तरफ सीट बंटवारे के मुद्दे पर SP और RLD में दरार दिखने लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन 403 विधानसभा सीटों वाले इस सूबे की राजनीति में दिन भर में इसके अलावा कई अन्य खबरों ने भी सरगर्मी बढ़ाए रखी. डालते हैं नजर आज की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों पर एक नजर.

सीट बंटवारे पर SP और RLD में दरार? 8 सीटों पर घमासान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Elections) से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन में दरार दिखती हुई नजर आ रही है. अभी तक गठबंधन की तरफ से घोषित प्रत्याशियों में तकरीबन आठ ऐसे नाम हैं जिन पर आरएलडी के कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

सबसे ज्यादा मुखर विरोध सिवालखास सीट से हो रही है जहां पर राष्ट्रीय लोकदल के सिंबल पर समाजवादी पार्टी ने गुलाम मोहम्मद को खड़ा किया है. आरएलडी में सूत्रों की माने तो मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट पर पार्टी के नेता राजकुमार सांगवान प्रबल दावेदार थे लेकिन उनका टिकट काटकर एसपी ने गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी बना दिया है.

इसी तरीके से मुजफ्फरनगर की खतौली सीट मेरठ मथुरा की माट और बुलंदशहर की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं में मतभेद अब पूरी तरीके से खुलकर सामने आ रहे है. गठबंधन में आई दरार पर मेरठ के एक आरएलडी नेता ऐनुद्दीन शाह का कहना है-

राजकुमार सांगवान आरएलडी में ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति में एक बड़ा नाम है. उस आदमी की बदकिस्मती है कि अभी तक पार्टी ने उसे कभी टिकट नहीं दिया और वह विधायक नहीं बन पाया. ये जो लोकदल कार्यकर्ताओं में रोष है उससे गठबंधन को आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक बार आपके साथ धोखा हुआ तो आगे भी हो सकता है. आगे जाकर ये (एसपी) बोल सकते हैं कि हमें जाटों ने वोट ही नहीं किया. यह अपनी गलती नहीं देखेंगे कि जाट हमसे नाराज क्यों हुआ."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी से गठबंधन की आधिकारिक घोषणा से पहले राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत सिंह ने कहा था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन की दशा और दिशा आरएलडी तय करेगा.

हालांकि आरएलडी कार्यकर्ताओं का अब कहना है कि गठबंधन में समाजवादी पार्टी बिना किसी विचार के प्रत्याशी खड़े कर दे रही है जिससे आगे चलकर गठबंधन में दोनों पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आरएलडी कार्यकर्ताओं का कहना है की गठबंधन में पार्टी को मिली 32 सीटों में समाजवादी पार्टी ने 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं और अधिकतर उन क्षेत्रों में है जहां पर पार्टी की स्थिति मजबूत है. ऐसे में आने वाले समय में यह गठबंधन किस ओर जाएगा इस पर अटकलें लगना शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपर्णा यादव BJP में शामिल

मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav) विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में अर्पणा यादव ने बीजेपी का दामन थामा. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि उनके विचार बीजेपी से हमेशा मिलते रहे हैं इसलिए उनको हमने पार्टी में शामिल किया.

BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और एक्ट्रेस एवं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी समेत 30 नेताओं को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है.

खास बात है कि इस लिस्ट में अजय मिश्र (टेनी) और वरुण-मेनका गांधी का नाम नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइकिल छोड़ क्या इमरान मसूद होंगे हाथी पर सवार ?

कांग्रेस पार्टी को छोड़ समाजवादी पार्टी में आए इमरान मसूद न इधर के रहें न उधर के. टिकट पाने की चाहत में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था लेकिन उन्हें एसपी ने टिकट नहीं दिया. खबर है कि इमरान मसूद अब एसपी को ही झटका देने की तैयारी में हैं. इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में आने से माना जा रहा था कि सहारनपुर क्षेत्र में पार्टी की छवि मजबूत होगी और इसका सीधा असर आने वाले चुनाव के नतीजों में देखने को भी मिलता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहयोगी पार्टियों के साथ सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections) में बीजेपी , अपना दल और निषाद पार्टी संयुक्त रूप से 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में आयोजित बीजेपी सीईसी की बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, नड्डा और अन्य नेताओं ने भाग लिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि "आज श्री जेपी नड्डा जी, योगी आदित्यनाथ जी व यूपी के सहयोगी दल अनुप्रिया पटेल जी और संजय निषाद जी के साथ बैठक की. उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है और पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×