ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपर्णा यादव BJP में शामिल,केशव प्रसाद ने कहा- अखिलेश अपने परिवार में ही सफल नहीं

अखिलेश कहते हैं कि विकास किया. लेकिन उन्हें उस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हो रही है'.

छोटा
मध्यम
बड़ा

मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में अर्पणा ने बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर केशव प्रसाद ने कहा कि उनके विचार बीजेपी से हमेशा मिलते रहे हैं इसलिए उनको हमने पार्टी में शामिल किया.

मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं, काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ज्वाइन करते ही अपर्णा यादव ने कहा-

मैं हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों से प्रभावित रही हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी के रोजगार नीतियों और महिलाओं के लिए किए गए काम को लेकर मैंने हमेशा प्रशंसा किया है, मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी ने मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया

इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ' BJP में अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत करता हूं, पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और SP के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम यूपी में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी. अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है. बता दें कि अपर्णा अक्सर सार्वजनिक मंचों से बीजेपी सरकार की तारीफ करती रही हैं. चुनाव के ऐन पहले जहां बीजेपी के साथी समाजवादी पार्टी के खेमे में जा रहे हैं, वहीं बीजेपी ने SP के घर में ही सेंध लगा दी और मुलायम सिंह की छोटी बहू को अपने पाले में ले आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×