"एक फिल्म आई थी शोले जिसमें गब्बर सिंह ने एक डॉयलॉग बोला था जो डर गया समझो वो मर गया. हम कोई चोर या लुटेरा थोडे़ हैं,हम देश बेचने वाले थोड़े हैं,ओमप्रकाश राजभर का नारा है, 'एक पैर जेल में और एक पैर रेल में', जनता के लिए पिछड़े दलित वर्ग के लिए हम जेल जाने के लिए तैयार हैं. कोई दिक्कत नहीं, जेल बना है इंसान के लिए, जो मर्द है उसे दर्द नहीं होता." ये बोल हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर के जिन्होंने क्विंट हिंदी से की गई बातचीत में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी बात रखी.
क्विंट हिंदी से बातचीत में राजभर ने कहा कि इस सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुन कर खेला किया. हरि शकंर तिवारी, वृजेश मिश्रा, खुशी दुबे, इन सबके यहां छापा पड़ा क्योंकि ये ब्राह्मण हैं. खुशी दुबे को सीएम योगी ने जेल में डाल रखा है लेकिन 25 हजार का इनामी ,योगी जी की जाति से संबध रखने वाला क्रिकेट के खेल में है. ये अन्याय नहीं है क्या ?
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेताओं को नागपुर में बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है कि झूठ कैसे बोलते हैं.
बीएसपी और कांग्रेस के एसपी से पुराने चुनाव में हुए गठबंधन पर क्या बोले राजभर
राजभर ने कहा कि कांग्रेस के साथ जो गठबंधन हुआ था, उस समय मैं भी नहीं चाहता था कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करे. कांग्रेस के लोगों ने तो समाजवादी पार्टी का वोट ले लिया लेकिन जहां समाजवादी पार्टी लड़ी वहां कांग्रेस के लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया. ये आंकड़े बताते हैं. जहां तक बीएसपी की बात करें, तो मायावती कहती कुछ और हैं और करती कुछ और हैं.
मैं जब बीजेपी के साथ गया था तो हमारी इच्छा थी कि जाति के आधार पर जनगणना कराई जाए लेकिन नहीं हुई, हमने बिजली का बिल माफ कराने के लिए बीजेपी को बोला, बिजली का बिल भी माफ नहीं हुआ, गरीबों के इलाज फ्री करने के लिए बोला, तो उससे भी मुकर गए. बीजेपी ने सरकार बनने से पहले बोला की इन मुद्दों को सुलझाएंगे लेकिन सरकार बनने के बाद ये अपनी बात से मुकर गए.ओम प्रकाश राजभर
योगी आदित्यनाथ को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, योगी जी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं. इस बार भी वो टिकट मांग रहे थे, मैं अंदर की बात बता रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी में बड़ा खेल हो रहा है. मोदी जी ने केशव मौर्या से कहा है कि योगी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, इस बार उनका लखनऊ का ही सपना चकनाचूर करना है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, योगी जी को खत्म करने में पूरी की पूरी गुजराती टीम लगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)