लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सी वोटर ने महागठबंधन और बीजेपी के बीच बराबरी का मुकाबला बताया है. वहीं, टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 58 और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
News24-Todays Chanakya | बीजेपी को 65 और गठबंधन को 13 सीटें मिलने का अनुमान
न्यूज 24- टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से BJP को 65 (+/- 8), SP+BSP+RLD को 13 (+/- 6) और कांग्रेस को 2 (+/- 2) सीटें मिलने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
India Today-Axis Exit Poll | यूपी में BJP+ को 62-68 सीटें मिल सकती हैं
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से BJP+ को 62 से 68 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, महागठबंधन को 10 से 16 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ABP Exit Poll 2019 | गठबंधन को 56 तो BJP को 22 सीटों का अनुमान
#ABPExitPoll2019 के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गठबंधन को 56 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है.
TIMES NOW-VMR Exit Poll | बीजेपी+ को 58 और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 20 सीट
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 58 सीटें मिलती दिख रहीं हैं, वहीं एसपी-बीएसपी गठबंधन के खाते में 20 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस+ के हिस्से दो सीटें आ सकती हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 44.8 फीसदी और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 40.2 फीसदी वोट मिल सकता है. कांग्रेस के हिस्से 9.3 फीसदी वोट आ सकता है. इसके अलावा अन्य को 5.7 फीसदी वोट मिल सकता है.