उत्तराखंड में भी चुनावी माहौल अपने चरम पर है. जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टाीयां अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर रही है. इस कड़ी में मगंलवार को कांग्रेस(Congress) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘ उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज देहरादून पहुंची थी जहां उन्होंने इसकी घोषणा की. कांग्रेस ने उत्तराखंड के अपने घोषणात्र में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किये हैं.
चार धाम-चार काम का सकंल्प
कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पंत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जनता से ये 4 वादे किए है..
4 लाख युवाओं को रोजगार
हर गांव में स्वास्थ सेवाएं
5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार की मदद
गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे
महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40% पद
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उत्तराखंड में भी नई सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होंगे. महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी. आशा और आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय बढ़ाए जाएंगे.
उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू की जाएंगी. साथ ही पहले साल 100 यूनिट बिजली पहाड़ी राज्य के निवासियों को फ्री मिलेगी और अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान
उत्तराखंड में कुल 70 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे
महिलाओं पर फोकस
कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपने घोषणापत्र में महिलाओं पर फोकस किया है. प्रियंका गांधी से घोषणापत्र जारी करवाना भी उसका एक हिस्सा है. जिस तरह से उन्होंने यूपी में महिलाओं को तरजीह दी है वही संदेश कांग्रेस उत्तराखंड में भी देना चाहती है.
वृद्धजनों को फ्री चार धाम यात्रा
कांग्रेस ने अपने वादे में कहा है कि वह राज्य में वृद्धजनों को चार धाम की यात्रा के इस नेक काम को भी फिर से शुरू करेगी.अगर सरकार बनती है तो प्रदेश के वृद्धजनों को मुफ्त में चारों धाम की यात्रा कराई जाएगी.
अन्य वादों में कांग्रेस टिहरी के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करेगी.खनिज उत्खनन को एक उद्दोग को लेकर राज्य में अबैध खनन को बंद किया जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)