केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और पूर्व थल सेना प्रमुख वीके सिंह अपने बयान से पलट गए हैं..जनरल वीके सिंह ने बीबीसी को इंटरव्यू में कहा था कि - ‘भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहना गलत ही नहीं है, बल्कि जो लोग ऐसा कहते हैं वो देशद्रोही हैं. इंटरव्यू सामने आने के बाद जनरल वीके सिंह ने कहा - BBC हिंदी ने वही किया जिसके लिए मैंने PRESSTITUTE शब्द दिया था. मैंने जो कहा वह मेरे पास रिकार्ड है । लगता है रिपोर्टर सो रहा था या उसने जान बूझ कर कट पेस्ट कर ग़लत बयान बनाया । वेल डन जुगल - कितना पैसा मिला ?? जवाब में बीबीसी ने जनरल वीके सिंह का अनकट वीडियो जारी कर दिया.
योगी ने सेना को ‘मोदी की सेना’ कहा था
बता दें, बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चुनावी रैली के दौरान भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कह दिया था. योगी गाजियाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार वीके सिंह के पक्ष में चुनावी रैली करने पहुंचे थे.
कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदीजी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है. दोनों में यह फर्क है.आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री, यूपी
योगी को मिला चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस हफ्ते के शुरू में गाजियाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान की गई उनकी ‘मोदी जी की सेना’ टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
आयोग के सूत्रों ने कहा कि आदित्यनाथ ने राजनीतिक प्रचार अभियान से सशस्त्र बलों को दूर रखने के चुनाव आयोग के परामर्श का उल्लंघन किया है. आदित्यनाथ को शुक्रवार शाम तक जवाब देने के लिए कहा गया है.
चुनाव आयोग ने गाजियाबाद के डीएम की ओर से पेश किए गए वीडियो क्लिप के आधार पर यह फैसला लिया, जिसमें आदित्यनाथ को चुनावी रैली में यह टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)