लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस चरण के तहत 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. चौथे चरण में बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हुई.
इससे पहले लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 69.43 फीसदी, दूसरे चरण में 67 फीसदी और तीसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
- उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग- 58.84%
- बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग- 59.02%
- झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग- 64.38%
- जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग- 9.79%
- मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग- 69.39%
- महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग- 55.86%
- ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग- 64.24%
- राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग- 67.91%
- पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग- 76.72%
फेज-4 की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
4th Phase Voting Percentage: 9 राज्यों में कुल 63.16 प्रतिशत मतदान
4th Phase Voting Percentage: 5 बजे तक 50.6 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 72 सीटों पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक का अनुमानित वोटिंग प्रतिशत 50.6 है.
फेज 4: बिहार में 4 बजे तक 48.50% वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के फेज 4 के लिए बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. 4 बजे तक यहां 48.50% मतदान दर्ज किया गया.