ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से ताल ठोकने वाले तुषार कौन हैं?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वायनाड में राहुल का सामना एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली करेंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दी. तुषार 'भारत धर्म जन सेना' पार्टी के अध्यक्ष हैं. वहीं CPI ने इस सीट से पीपी सुनीर को उतारा है.

तुषार, वेल्लापल्ली नतेसन के बेटे हैं जो 'श्री नारायण धर्म परिपालन योगम' के महासचिव हैं. ये संस्था केरल के एझावा समुदाय के लिए काम करती है, एझावा समुदाय, OBC में आता है, जो बीजेपी के पारंपरिक वोटर माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की सेफ सीट है वायनाड?

वायनाड सीट पर कांग्रेस का सौ फीसदी कामयाबी का इतिहास रहा है. ये सीट 2008 के डिलिमिटेशन के बाद बनी. इसे कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड लोकसभा सीटों को मिलाकर बनाया गया. 2008 के बाद हुए दोनों चुनावों में यहां कांग्रेस जीती.

दोनों ही बार कांग्रेस के एमआई शनवास जीते और दोनों बार CPI हारी. 2018 में शनवास का निधन हो गया और तब से ये सीट खाली है. 2009 के चुनाव में कांग्रेस को यहां डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से जीत मिली थी. जीत 2014 में भी मिली लेकिन जीत का अंतर सिमटकर महज 21 हजार के करीब रह गया.

अगर वोट परसेंटेज की बात करें तो कांग्रेस को 41 फीसदी और CPI को 39 फीसदी वोट मिले. BJP 2009 में चौथे और 2014 में तीसरे नंबर पर रही थी. खास बात ये है कि BJP ने 2009 की तुलना में यहां 5% फीसदी ज्यादा वोट जुटाए. 2009 में उसे करीब 4 फीसदी वोट मिले तो 2014 में करीब नौ फीसदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×