ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने रची कूचबिहार घटना की साजिश, कराऊंगी जांच: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा- हार देखकर TMC केगुंडे बेकाबू 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे फेज की वोटिंग हो रही है. कूचबिहार में वोटिंग के दौरान फायरिंग हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. अब इस घटना को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है और उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ बंगाल में चुनावी प्रचार जोरों पर है, कृष्णानगर में PM मोदी ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृहमंत्री के आदेश पर काम कर रहे हैं सुरक्षाबल: ममता बनर्जी

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि- 'कूच बिहार में फायरिंग की घटना पूर्व नियोजित थी. मैंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.'

“मुझे लगता है कि कूचबिहार की घटना के लिए अमित शाह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद ही साजिशकर्ता हैं. मैं केंद्रीय सुरक्षाबलों को दोष नहीं दूंगी क्योंकि वे गृहमंत्री के आदेश पर काम कर रहे हैं. हम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं.”
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार में हुई फायरिंग की घटना पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. जिसमें टीएमसी ने गोलीबारी में 4 लोगों की मौत के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों को जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी ने भी कूचबिहार में हुई फायरिंग की घटना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है.

कूचबिहार में वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की जान चली गई है, जबकि 4 घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि CISF ने कथित तौर पर खुद पर हमला होने के बाद फायरिंग शुरू की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.

हार देखकर TMC के गुंडे बेकाबू- पीएम मोदी

कूचबिहार की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसोस जताया. वहीं इस मुद्दे पर उन्होंने सिलीगुड़ी और कृष्णानगर की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा और कहा कि बीजेपी को मिल रहे जनसमर्थन और अपनी हार को देखकर टीएमसी के गुंडे बेकाबू होते जा रहे हैं.

पीएम मोदी बोले कि, “सत्ता जाते देख, ममता बनर्जी इस स्तर पर उतर आई हैं लेकिन अब दीदी की मनमानी नहीं चलेगी. 10 सालों तक गरीबों को सताने वाले गुंडों, हत्यारों और लुटेरों पर दीदी को गुस्सा नहीं आया. लेकिन अब ममता बनर्जी सुरक्षाबलों पर अपना गुस्सा निकाल रही है, जो बंगाल के लोगों के अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- 'ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को बेरोजगारी, बेकारी, लाठियां और डंडे दिए. अब अल्पसंख्यक समाज भी ममता बनर्जी से नाराज है इसलिए उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय से अपील करनी पड़ रही है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×