ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कोलकाता में रैली नहीं करेंगी ममता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. TMC नेता के मुताबिक, बनर्जी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को केवल एक प्रतीकात्मक 30 मिनट की बैठक आयोजित करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, "ममता बनर्जी कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. शहर में प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को केवल एक 'प्रतीकात्मक' बैठक करेंगी. उन्होंने सभी जिलों में अपनी चुनावी रैलियों का समय कम कर दिया है और अब ये केवल 30 मिनट की होंगी."

पश्चिम बंगाल में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और केवल तीन चरणों का मतदान बाकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 45 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 10 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो गई है.
0

राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल में चुनावी रैलियां

इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था. राहुल ने कहा था कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए वो आने वाली सभी रैलियां रद्द कर रहे हैं.

“कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है.”
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में पीएम मोदी पर हमला बोला था. राहुल ने पीएम मोदी के आसनसोल में दिए बयान पर निशाना साधते हुए लिखा था, "बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है."

17 अप्रैल को आसनसोल में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने सभा में भीड़ जुटने की तारीफ की थी. पीएम ने कहा था, "आज, मैं हर ओर भारी भीड़ देख रहा हूं. आज आपने अपनी ताकत दिखा दी और मैं हर ओर लोगों की लहर देख रहा हूं."

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में केवल पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग बची है. अलग-अलग पार्टियों की चुनावी रैलियों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×