ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन योगी का ‘अली-बली’

योगी ने कहा- अगर मुस्लिम ध्रुवीकरण होता है तो हिंदू ध्रुवीकरण को कोई रोक नहीं पाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर 'अली-बली' का सहारा लिया. मेरठ की रैली में योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी चीफ मायावती के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को अली पर भरोसा है, तो हमें बजरंगबली पर भरोसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपने सहारनपुर (देवबंद) में मायावती का भाषण सुना होगा. अपने भाषण में मायावती जी कह रही हैं कि उन्हें केवल मुसलमान का वोट मिल जाए तो गठबंधन को बाकी वोट नहीं चाहिए. मैं कहना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस को, एसपी-बीएसपी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

बता दें, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान भी योगी आदित्यनाथ ने ‘अली-बली’ को लेकर बयान दिया था.

'ध्रुवीकरण' पर टिकी है सियासी दलों की आस

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पहले धर्म के आधार पर वोटों की लामबंदी की पूरी कोशिशें की जा रही हैं. योगी आदित्यनाथ ने खुलकर कहा कि अगर बीएसपी को मुसलमानों के वोट मिलने चाहिए तो बीजेपी को हिंदुओं के वोट क्यों नहीं मिलने चाहिए?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के लिए यूपी में बना गठबंधन फेल है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण ये है कि इन दलों में अलग-अलग रहकर बीजेपी का मुकाबला करने का सामर्थ्य नहीं है. दूसरा प्रमाण ये है कि जब गठबंधन में शामिल दलों को लगा कि वे अपने परंपरागत वोट को शिफ्ट नहीं कर सकते तो मायावती और अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे मुस्लिम कार्ड खेला है.

गठबंधन के नेता इस बात को जान चुके हैं कि ध्रुवीकरण अगर मुसलमानों का होगा तो हिंदुओं का भी होगा. अगर मुस्लिम ध्रुवीकरण होता है तो हिंदू ध्रुवीकरण को कोई रोक नहीं पाएगा.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवबंद रैली में मायावती ने क्या कहा था?

बीएसपी चीफ मायावती ने सहारनपुर के देवबंद में हुई गठबंधन की रैली के दौरान अपने भाषण में मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा था कि कांग्रेस कहीं लड़ाई में नहीं है, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है, सभी जगहों पर गठबंधन और बीजेपी के बीच ही लड़ाई है. बीजेपी और कांग्रेस चाहती हैं कि मुस्लिम वोटों में बंटवारा हो जाए. इस दौरान मायावती ने मुस्लिमों से केवल गठबंधन को वोट करने की अपील की थी.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के सहारनपुर के देवबंद में जनसभा के दौरान मुसलमानों से सिर्फ गठबंधन को वोट देने वाले बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×