महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बड़े पर्दे पर करीब 27 साल बाद अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' से साथ वापसी कर रहे हैं. उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अमिताभ ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में ऋषि कपूर 75 साल और अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग के किरदार में दिखेंगे.
'102 नॉट आउट' एक गुजराती नाटक पर आधारित है.
फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो गया है:
फिल्म को लेकर बिग बी का कहना है कि इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ काम करना मजेदार रहा.
कई सफल, ऐतिहासिक फिल्मों में काम करने के बाद चिंटूजी के साथ ‘102 नॉट आउट’ में काम करना शानदार रहा. नई कहानी, डायरेक्शन और योग्य टीम के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा.अमिताभ बच्चन
उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि देश युवा और जीवंत नई पीढ़ी को पसंद करता है. जिन्होंने भी कहा है कि 'बूढ़े' ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं. हमें पता है कि आप शायद हमें उतना पसंद नहीं करें, लेकिन एक मौका दें, हम आपको निराश नहीं करेंगे."
ऋषि कपूर और अमिताभ साथ में ‘कुली’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’, और ‘अजूबा’ जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं. दोनों ने साथ में आखिरी बार साल 1991 में आई फिल्म ‘अजूबा’ में काम किया था.
ऋषि कपूर ने भी फिल्म के दौरान कई यादें ताजा होने की बात कही.
फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में काम कर बहुत सारी यादें ताजा हुई, जो अमित जी और मैंने अपनी यंग एज में अनुभव की थी. मुझे इस तरह की स्पेशल फिल्मों का हिस्सा बनने की खुशी है. ये निश्चित रूप से फैन को खुश करेगी.ऋषि कपूर
फिल्म '102 नॉट आउट' 4 मई 2018 को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)