ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर राजनीति बंद न हुई तो मैं बॉलीवुड छोड़ दूंगा- राकेश रौशन

क्विंट से खास बात चीत में राकेश रौशन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की धमकी दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रौशन आज कल बहुत नाराज हैं. क्विंट से खास बात चीत में राकेश रौशन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की धमकी दी है. 67 साल के फिल्म निर्माता काफी दुखी और हताश हैं.

राकेश रौशन ने कहा “फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल काम करने के बाद आज मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं. और अब काम करना मुश्किल हो रहा है. मेरा बेटा ऋतिक और मैं बहुत ही साधारण लोग हैं.”

हमें सिनेमा से प्यार है और हम इसका हिस्सा इसलिए नहीं हैं कि हमें बहुत पैसा कमाना है बल्कि हमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहने में आनंद मिलता है. लेकिन दुर्भाग्य से यहां जिस तरह की राजनीति चल रही है वह मेरे समझ और सहिष्णुता से परे है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिनेमा घरों ने काबिल को नहीं दी जगह

राकेश रौशन की नाराजगी के पीछे एक सही कारण भी है. फिल्म प्रदर्शकों ने राकेश रौशन से जितने सिनेमा घरों में उनकी फिल्म ‘काबिल’ को रिलीज करने की बात कही थी उतने सिनेमा घरों में उनके फिल्म को जगह नहीं दी गई है.

हमें यह आश्वासन दिया गया था कि इस हफ्ते रिलीज होने वाली दो फिल्मों ( काबिल और रईस) को थिएटर और स्क्रीन के डिस्ट्रीब्यूशन में बराबर जगह मिलेगी. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने यह भी वादा किया था कि दोनों फिल्मों को स्क्रीन्स पर 50:50 रेश्यो के हिसाब से जगह मिलेगी. लेकिन फिल्म रिलीज होने की सुबह हमें पता चलता है कि हमें सिर्फ 40 प्रतिशत स्क्रीन पर ही जगह मिली है. यह मेरे लिए बहुत सदमे की बात थी.
राकेश रौशन, फिल्म मेकर

राकेश रौशन ने यह भी क्लियर किया कि वह किसी फिल्म या एक्टर को इन सब चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं.

मैं किसी भी फिल्म या एक्टर पर उंगली नहीं उठा रहा हूं. लेकिन फिल्म बिजनेस के अस्तित्व के खातिर हमें ज्यादा प्रोफेशनल होना होगा. मुझे नहीं पता कि वितरकों पर किस तरह का दबाव था जो उन्होंने काबिल को धोखा दिया.
राकेश रौशन, फिल्म मेकर

राकेश रौशन का यह भी कहना है कि अगर भविष्य में ऐसा ही चलता रहा तो उन जैसे फिल्म मेकर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×