दर्शकों को बांधे रखने के लिए टीवी सीरियलों में अंधविश्वास, पुनर्जन्म, प्लास्टिक सर्जरी, याद्दाश्त खो जाने से लेकर नाग-नागिन का बदला, ये सारे मसाले इन शो में डाले जाते हैं, जिनका हकीकत से कोई सरोकार नहीं होता. लेकिन फिर भी ऐसे सीरियल बन रहे हैं और दर्शक इसे पसंद भी कर रहे हैं.
हम आपको बताते हैं टीवी सीरियलों के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब ट्विस्ट, जो आपका दिमाग घुमा देंगे.
सीरियल के लीड किरदार का मरने के बाद वापस लौटना
पिछले कई सालों से सीरियल में अहम किरदार का मरना और फिर वापस आना सबसे हिट फॉर्मूला रहा है. ये ट्रेंड शुरू हुआ था एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से. शो में एक एक्सीडेंट में मिहिर वीरानी की मौत हो जाती है.
लेकिन मिहिर की मौत के बाद सीरियल की टीआरपी गिरने लगी, तो आखिर में मिहिर की दोबारा सीरियल में एंट्री कराई गई. इसके बाद तो ये फॉर्मूला ऐसा हिट हुआ कि कई सीरियलों में मरने के बाद उस किरदार की दोबारा एंट्री कराई गई.
प्लास्टिक सर्जरी का सहारा
कभी किसी किरदार का पुनर्जन्म हुआ, तो कभी याद्दाश्त खो गई. कई बार तो प्लास्टिक सर्जरी के बहाने उस किरदार को एंट्री दी गई. जीटीवी के सीरियल कसम से की मेन लीड तनु यानी कृतिका सेनगर की पहले मौत हुई, फिर दूसरी एक्ट्रेस की पुनर्जन्म के बाद एंट्री कराई गई. इन सबके बाद भी जब टीआरपी नहीं बढ़ी, तो उस किरदार की सर्जरी कराकर तनु की वापसी कराई गई.
बहुओं का जेल जाना
हमारे डेली सोप में जेल जाना तो आम बात है, वो भी किसी चोर या डाकू का नहीं, बल्कि घर की सीधी-सादी बहू जेल चली जाती हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अपने बेटे का मर्डर कर तुलसी विरानी जेल गईं, तो वहीं सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी भी जेल पहुंच गईं.
टीवी की बहुओं के जेल जाने सा सिलसिला अभी भी जारी है, फिलहाल स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नई-नवेली बहू कायरा भी जेल पहुंच गई हैं.
घर की बहू बन गई मक्खी
टीआरपी के लिए सीरियल बनाने वाले क्या-क्या कर देते हैं. कलर्स के शो ससुराल सिमर का में सीरियल की लीड हिरोइन को मक्खी तक बना डाला. दरअसल सीरियल में एक बाबा ने सिमर को श्राप दे दिया और उन्हें मक्खी बना दिया.
ये शो साल 2011 शुरू हुआ था. शो की कहानी दो बहनों रोली और सिमर के ईर्द-गिर्द बुनी गई थी, दोनों बहनों की शादी एक ही घर में होती है. 6 सालों में इस शो में ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न आए. इस शो में सिमर अपने परिवार की रक्षा के लिए बुरी आत्माओं तक से लड़ी.
नाग-नागिन का बदला
छोटे पर्दे पर नाग-नागिन के सीरियल कितने हिट हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कलर्स के शो नागिन को लोगों ने इतना पसंद किया कि उसका दूसरा सीजन लाना पड़ा. यह कहानी एक इच्छाधारी नागिन शिवन्या की है, जो अपने माता-पिता की मौत का बदला लेना चाहती है.
सुपर नेचुरल शक्तियों पर आधारित इस सीरियल में इतना ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिला कि ये शो टॉप फाइव सीरियल में शामिल रहा. नागिन 2 के खत्म होते ही नागिन 3 लाने की भी तैयारी हो रही है.
लैपटॉप की कर दी धुलाई
ये तो हद ही हो गई. सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू ने अपने पति के लैपटॉप की विम बार से धुलाई ही कर दी. धुलाई के बाद उसे कपड़ों के साथ सुखाने के लिए फैला भी दिया. अब गोपी बहू का किरदार भले की अनपढ़ लड़की का है, लेकिन लैपटॉप की इस तरह धुलाई करने की कल्पना तो हमारे डेली सोप मेकर्स ही कर सकते हैं!
एक्टर की करा दी कुत्ते से शादी
हमारे देश में टीवी सीरियलों में शादी को खूब भुनाया जाता है. कई बार तो शादी पर ही कई एपिसोड सूट कर दिए जाते हैं. खैर, एक लड़के और लड़की की शादी तक तो ठीक है, लेकिन एक शो में तो एक्टर की शादी एक कुत्ते से करा दी गई. जी हां, कलर्स के पॉपुलर शो देवांशी में मोहन का किरदार निभाने वाले एक्टर आमिर दलवी ने पूरे विधि-विधान के साथ एक डॉगी के साथ शादी रचाई.
टीवी सीरियलों में ट्विस्ट का ये सिलसिला सालों से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा. अब देखना होगा कि शो मेकर्स की कल्पना की उड़ान आगे कहां तक जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)