शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'हैरी मेट सेजल' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. लेकिन इस बार क्रिटिक्स को शाहरुख की इस फिल्म को देखने का मौका नहीं मिला है. इस बात से ये आशंका मजबूत होती दिख रही है कि कहीं ये फिल्म 'जरूरत से ज्यादा बेकार' तो नहीं है?
पहली नजर में तो ऐसा ही लग रहा है कि इसे क्रिटिक्स से बचते-बचाते रिलीज किया जा रहा है. हालांकि फिल्म कैसी है ये थोड़ी ही देर में साफ हो जाएगा.
अब तक हैरी मेट सेजल को लेकर किसी भी क्रिटिक्स का कोई रिव्यू नहीं आया है. हालांकि दुबई में ये फिल्म एक दिन पहले ही रिलीज हो गई है और वहां के क्रिटिक उमेर संधू ने फिल्म को साढ़े 4 स्टार दिए हैं.
सवाल ये है कि फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने आखिर इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स को क्यों नहीं दिखाया? क्या शाहरुख और इम्तियाज को पहले से ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि ये फिल्म उस लेवल की नहीं है कि इसे पसंद किया जाए?
शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी. पिछले कई महीनों से देश के कोने-कोने में जाकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, यहां तक कि पहली बार किसी फिल्म के कई मिनी ट्रेलर भी रिलीज किए गए.
लेकिन इस फिल्म का क्रिटिक्स को न दिखाया जाना कई सवाल खड़े करता है. आमतौर पर फिल्म मेकर्स क्रिटक्स के लिए खासतौर पर प्रीमियर रखते हैं, लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ.
शाहरुख ऐसे स्टार हैं, जिनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. खास तौर पर फिल्म क्रिटिक्स के लिए भी बड़े स्टार्स की फिल्मों का इंतजार रहता है. लेकिन इस बार शायद शाहरुख अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब न हो सकें.
वैसे एक्टर और क्रिटिक केआरके ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है. केआरके दावा कर रहे हैं मैंने तो 2 महीने पहले की फिल्म की कहानी के बारे में बता दिया था. अपने एक मिनट के रिव्यू में कमाल जब हैरी मेट सेजल को 1 स्टार देते हैं. फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं कमाल आप खुद ही सुनिए.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)