ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 9- 53वां दिन: रिशभ और प्रिंस ने तोड़ा हसीना का चक्रव्यूह

बिग बॉस के घर में बुरे फंसे प्रिंस और रिशभ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस के घर 53वें दिन घमासान मचा है. जहां नजर डालेंगे वहीं झगड़ा चल रहा है. रोजाना झगड़ा करने वाले मंदाना और रोशेल फिर से झगड़े पर आमदा हैं और दूसरी तरफ किश्वर और प्रिंस जो दोस्त कहलाते हैं गला फाड़कर एक दूसरे से झगड़ रहे हैं.

लेकिन रुकिए, बिग बॉस ने रिशभ और प्रिंस को एक हसीना के जाल में फंसा दिया है. उन्हें खुद पर काबू रखना है और उस दिलकश हसीना के चक्रव्यूह को तोड़ना है.

हसीना के चक्रव्यूह में फंसे प्रिंस और रिशभ

घर के बिगड़ैल लड़के रिशभ और प्रिंस को एक कठिन परीक्षा से गुजरना है, एक बला की खूबसूरत आफस से बचना है. दोनों को एक खूबसूरत हसीना के हवाले कर दिया जाता है और उनका टार्गेट है फिसलने के बजाय खुद पर काबू रखने का. उनकी दिल की धड़कनें रिकॉर्ड की जाती हैं और जिसका दिल उस हसीना को देखकर ज्यादा धड़केगा वो ये टास्क हार जाएगा.

बिग बॉस के घर में बुरे फंसे प्रिंस और रिशभ

दोनों ने दिल पर काबू रखा और दिमाग से काम लिया. रिशभ को मानना पड़ेगा कि उसे प्रिंस ने इस बार कांटे की टक्कर दी है.

मंदाना हार मानने वालों में से नहीं

बिग बॉस के घर में बुरे फंसे प्रिंस और रिशभ

पहले के सारे टास्क में मंदाना अक्सर बीच में ही टास्क छोड़कर चली जाती है. लेकिन इस बार मंदाना ने ठान लिया है कि वो टास्क पूरा करके रहेगी. और यकीन मानिए मंदाना काफी टफ है. रोशेल और कीथ उसे मनाते रहे कि अब हार मान लो लेकिन मंदाना जी-जान से भिड़ी रही.

बिग बॉस के घर में बुरे फंसे प्रिंस और रिशभ

ये देखना वाकई मजेदार है कि कैसे मंदाना अचानक टास्क को लेकर इतनी गंभीर हो गई है, वैसे ये सब बदला लेने के लिए मंदाना कर रही है.

किश्वर और प्रिंस दोस्त से दुश्मन बने

सोचिए आखिर ये दोनों दोस्त किस मुद्दे पर लड़ रहे हैं? या फिर हम ये कहें कि किसके लिए लड़ रहे हैं? मंदाना और कौन! तो फिर प्रिंस ने मंदाना के सपोर्ट करने के लिए किश्वर से झगड़ा कर लिया और दोनों इतना चीखे की घर में सब लगभग बहरे ही हो गए थे.

बिग बॉस के घर में बुरे फंसे प्रिंस और रिशभ

दरअसल बिग बॉस के घर में आपके साथ कुछ भी हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×