डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म '2.0' भारतीय सिनेमा में काफी मंहगी फिल्म साबित होने वाली है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को 3D में भी रिलीज किया जाएगा. लेकिन फिल्म आपको 2018 में देखने को मिलेगी.
'रोबोट' के इस सीक्वल के बारे में आप में से कई लोग ये नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म को आमिर खान को ऑफर किया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि रजनीकांत स्वास्थ्य कारणों से जूझ रहे थे. हाल ही में कोमल नहाटा से हुए इंटरव्यू में आमिर ने ये राज खोला कि उन्होंने आखिर क्यों ये फिल्म करने से मना किया. दंगल स्टार ने हालांकि ये भी कहा कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है और हर भाषा में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन फिर भी उन्होंने ये फिल्म करने से मना किया.
रजनी सर उस समय स्वस्थ नहीं थे और उन्होंने शंकर को बोला कि प्लीज आमिर से रिक्वेस्ट करो. रजनी सर ने मुझे कॉल किया और कहा की प्लीज ये फिल्म करो. मैं सोचता हूं कि इसकी स्क्रिप्ट काफी अच्छी है और ये बहुत अच्छा करेगी. लेकिन मैं जब भी अपनी आंखे बंद करता, मुझे उस रोल में रजनी सर दिखते, मैं इसमें अपने आप को नहीं देख रहा था. भावुक होकर भी जब मैंने फिल्म के बारे में सोचा और सीन के बारे में सोचा, मेरे दिमाग में सिर्फ रजनी सर आए. मैंने शंकर को बोलो कि मैं ये नहीं कर सकता. सिर्फ रजनी सर ये फिल्म कर सकते हैं, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.आमिर खान
आमिर खान का ये पूरा इंटरव्यू आप यहां देखिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)