कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया दहशत में है. इसका असर बॉलीवुड पर भी दिखा रहा है. एक्टर दिलीप कुमार कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में चले गए हैं. 97 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया-
सायरा कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं. मुझे कोई संक्रमण न हो इसलिए मुझे पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन किया गया है.
उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह भी कोरोना से बचने के लिए प्रयास करें. उन्होंने कहा जितना हो सके घर के अंदर रहकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभागों द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.
भारत में सामने आए 125 मामले
भारत में कोरोनावायरस के अबतक 125 मामले आ चुके हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल बंद करने का फैसला किया है.
भारत में कोरोना से एक और मौत
कोरोनावायरस की वजह से भारत में एक और मौत हो गई है. यह मौत महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल में हुई है. मरने वाले की उम्र 64 साल थी. कोरोनावायरस भारत में अब तक 3 लोगों की जान ले चुका है.
दुनिया में मरने वालों की संख्या 7000 के पार
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 7000 के पार चली गई है. इस वायरस से दुनियाभर में 182,550 लोग संक्रमित हुए हैं. जिन देशों में कोरोना का सबसे ज्यादा कोहराम मचा हुआ है उसमे चीन, इटली, ईरान, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.
इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आकर स्पेनिश फुटबॉल क्लब के कोच की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)