ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय जल्द शामिल होंगी 100cr क्लब में!

करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल ने 90.60 करोड़ रूपये की कमाई की. अजय देवगन की शिवाय ने कमाए 80.42 करोड़ रूपये

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन की ‘शिवाय’, करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’. दो अलग फिल्में. अलग मार्केटिंग स्ट्रेटजी. लेकिन दोनों ही फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली हैं. हालांकि, दोनों ही फिल्मों को सोशल मीडिया पर निगेटिव रिस्पॉन्स मिला था.

करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल ने 90.60 करोड़ रूपये की कमाई की. अजय देवगन की शिवाय ने कमाए 80.42 करोड़ रूपये
फिल्म शिवाय का एक सीन. (फोटो: Twitter)
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने रिलीज के दसवें दिन लगभग 90.60 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी. वहीं, अजय देवगन की ‘शिवाय’ भी जबरदस्त कमाई करते हुए 80.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है. दोनों ही फिल्मों ने साल 2016 में सब से ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है.
करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल ने 90.60 करोड़ रूपये की कमाई की. अजय देवगन की शिवाय ने कमाए 80.42 करोड़ रूपये
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का एक सीन. (फोटो: Twitter)

अजय देवगन की अब तक की सबसे सफल फिल्म

शिवाय की रिकॉर्ड कमाई ने अजय देवगन को भी खुश कर दिया है. शिवाय अजय देवगन के करियर की अभी तक की सबसे सफल फिल्म है. बागी (77 करोड़), और नीरजा (75 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए शिवाय 10 टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में सातवें नंबर पर है.

साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में -

स्नैपशॉट
  • सुलतान : 301.5 करोड़ रुपए
  • एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी 133.5 करोड़ रूपये
  • एयरलिफ्ट : 129 करोड़ रूपये
  • रुस्तम : 128 करोड़ रूपये
  • हॉउसफुल 3 : 109 करोड़ रूपये
  • ऐ दिल है मुश्किल : 90.60 करोड़ रूपये
  • फैन : 85 करोड़ रूपये
  • शिवाय : 80.42 करोड़ रूपये
  • बागी : 77 करोड़ रूपये
  • नीरजा : 75.65 करोड़ रूपये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×