ADVERTISEMENTREMOVE AD

रितिक रोशन का कबूलनामा- मैं भी हुआ हूं डिप्रेशन का शिकार

मानसिक बीमार लोगों के कैंपेन से जुड़े रितिक, कहा- कई दोस्तों को डिप्रेशन का शिकार होते देखा. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड स्टार्स को निजी कारणों से टूटते हुए कई बार देखा गया है. हाल ही में रितिक रोशन ने भी अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया कि वो भी कई बार डिप्रेशन का सामना कर चुके हैं.

मैंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई बार भ्रम का अनुभव किया है, जैसा हम सभी किया करते हैं. यह एक बहुत ही सामान्य बात है. हमें इसे बहुत ही सामान्य तरीके से लेना चाहिए. इन्हें ऐसा नहीं माना जाना चाहिए कि ये लाइलाज है. 
रितिक रोशन

'एम पावर' के मानसिक बीमारियों से लड़ने वाले 'हर दिन हीरोज' के एक प्रोग्राम में रितिक ने कहा कि मानसिक बीमारी से जूझें नहीं, बल्कि उनसे लड़ें.

मानसिक बीमार लोगों के कैंपेन से जुड़े रितिक, कहा- कई दोस्तों को डिप्रेशन का शिकार होते देखा. 
एम पावर के ‘हर दिन हीरोज’ के एक प्रोग्राम में रितिक रोशन (फोटो: योगेन शाह)

रितिक के मुताबिक, उन्होंने जो उतार-चढ़ाव देखे, उससे उन्हें अपने विकास में मदद मिली.

मैंने निजी जिंदगी में कई समस्‍याओं का सामना किया. ऐसा हम सभी के साथ होता है. ऊपर जाना जरूरी है, तो नीचे आना भी उतना ही अहम है. ये दोनों ही आपकी शख्सियत को बनाने के लिए जरूरी हैं. जब आप नीचे जाते हैं, तो आपके विचारों की स्पष्टता जरूरी होती है. आपका मस्तिष्क आप पर हावी हो जाता है. अनचाहे विचार आप पर छाने लगते हैं. उस वक्त आपको दूसरे या तीसरे व्यक्ति की जरूरत होती है, जो आपको बता सके कि आपके साथ क्या हो रहा है.
रितिक रोशन

रितिक ने बताया कि उन्होंने अपने कई दोस्तों को चुपचाप डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारीयों से जूझते हुए देखा है. रितिक के मुताबिक, इसी ने उन्हें मुद्दे की गहराई तक जाने के लिए प्रेरित किया.

ये वो चीज है, जो बरसों से उनके दिमाग में थी. रितिक के मुताबिक, जब हमें पेट या किडनी की कोई प्रॉब्लम होती है, तो हम उसका नॉर्मल इलाज कराते हैं, फिर दिमाग से जुड़ी हुई समस्याओं से क्यों इतना डर जाते हैं?

रितिक का कहना है कि ये हमारी गलती है कि हम इसे दूसरों से छुपाते हैं, जिंदगी में कभी न कभी सभी को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×