ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ और अक्षय ने की मेट्रो की तारीफ, लोग करने लगे ट्रोल 

मुंबई मेट्रो के समर्थन में एक ट्वीट कर महानायक अमिताभ बच्चन लोगों ने निशाने पर आ गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई मेट्रो के समर्थन में एक ट्वीट कर महानायक अमिताभ बच्चन लोगों ने निशाने पर आ गए. अमिताभ ने ट्वीट में लिखा था, 'मेरे एक दोस्त को मेडिकल एमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला लिया. वापस आया तो वो मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा और कहा कि यातायात करने का यह एक तेज, सुविधाजनक और कुशल साधन है. प्रदूषण का समाधान, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, क्या आपने ऐसा किया है?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ के इस ट्वीट के बाद नाराज लोग अमिताभ के बंगले जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. 

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग अमिताभ को ट्रोल करने लगे.

वैसे अमिताभ ही नहीं अक्षय कुमार ने भी मेट्रो की तारीफ करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुद मेट्रो से सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अक्षय बता रहे हैं कि ‘मैं घाटकोपर में शूटिंग कर रहा था, वहां से मुझे वर्सोवा जाना जाता था, कार से जाने में मुझे 2 घंटे लगते, मैं चुपचाप मेट्रो में आकर बैठ गया. ये बहुत अच्छा है, 2 घंटे का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा कर लिया.

कुछ लोगों को अक्षय कुमार का मेट्रो की तारीफ करना पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग अमिताभ और अक्षय के ट्वीट पर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.

बता दें कि पिछले कई दिनों से मुंबई में मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए 'आरे वन' में 2700 से अधिक पेड़ों के काटे जाने को लेकर विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग सरकार से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील कर रहे हैं. कुछ दिन पहले श्रद्धा कपूर भी प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं.

ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2019:किसे मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट यहां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×