बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराना आम बात है. अक्सर दो बड़े हीरो या हीरोइनों की फिल्मों का आमना-सामना होते देखा जाता है. लेकिन इस बार एक ही एक्टर की दो फिल्में आमने-सामने होंगी. ये अभिनेता हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी-अक्षय कुमार. अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर इनकी दो फिल्मों की टक्कर हो रही है.ऐसे में उनके फैन्स के लिए फैसला लेना आसान नहीं होगा.
‘पैडमैन’ की डेट बदलने से हुई टक्कर
दरअसल अक्षय कुमार की नई फिल्म पैडमैन अब 26 जनवरी को रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन रविवार को अक्षय ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी कर इसकी नई डेट का ऐलान किया.
इसके एक दिन पहले यानी की 25 जनवरी को अक्षय की दूसरी फिल्म 2.0 भी रिलीज हो रही है. रजनीकांत के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
स्वच्छता के बाद अब एक और सोशल मैसेज
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में स्वच्छता का संदेश देने के बाद अक्षय ‘पैडमैन’ में एक बार फिर से सोशल मैसेज देने जा रहे हैं. इस फिल्म में वह सैनिटरी पैड्स बनाते नजर आएंगे. आर बाल्की के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.
इस फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. वहीं टॉयलेट एक प्रेम कथा का निर्माण करने वाली क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने ही इस फिल्म का भी निर्माण किया है. ऐसे में टॉयलेट एक प्रेम कथा की तरह ही इस फिल्म की भी शानदार सफलता की संभावना जताई जा रही है.
रजनीकांत की 2.0 में अक्षय का जबरदस्त किरदार
रजनीकांत की फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार सालों बाद विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर में उनका किरदार काफी जबरदस्त लग रहा है. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. खबरों के अनुसार इससे पहले उन्होंने इस तरह का रोल नहीं निभाया है. दो दिन पहले ही इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया गया है. दुबई में हुए इस समारोह में लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
हीरो vs विलेन
एक तरफ फैंस के सामने अक्षय की सोशल मैसेज वाली फिल्म का ऑप्शन होगा. तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस सालों बाद उन्हें विलेन के किरदार में देख सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)