खिलाड़ियों के खिलाड़ी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक गांव को गोल ले सकते हैं. यहां गांवों में कई किसान खुदकुशी कर चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार से मिले निर्देश के बाद कलेक्टर सचेन्द्र प्रताप सिंह ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस प्रस्ताव को चेतना अभियान परियोजना के निदेशक और रेजिडेंट जिला कलेक्टर (आरडीसी) राजेश खावले ने तैयार किया है.
सिंह के मुताबिक,
अक्षय ने हाल में राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगंटीवार से मुम्बई में मुलाकात की थी. बैठक के दौरान मंत्री ने अक्षय को विदर्भ और खासकर यवतमाल की कठिनाइयों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अक्षय ने किसानों की आत्महत्या की मार झेल रहे किसी गांव को गोद लेने की इच्छा जताई.
सरकार ने इसके बाद जिला प्रशासन से कहा कि किसी गांव का नाम बताएं जहां सबसे ज्यादा संख्या में किसान खुदकुशी कर रहे हैं.
इसी मुताबिक आरडीसी खावले ने पिम्परी बुट्टी गांव का नाम प्रस्तावित किया और कलेक्टर ने संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी है जिसे आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.
अक्षय कुमार ने जिमनास्ट ब्रजेश यादव को अपने जिम में किया इनवाइट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)