ट्विटर ने पूरी तरह अपने संस्कार खो दिए हैं. भला बेटे की गलती की सजा पापा को क्यों दी जाए? लेकिन ट्विटर को समझाए कौन. इसे तो ट्रोल करना आता है. आलोकनाथ के बेटे ने शराब पीकर गाड़ी चलाई लेकिन उसके बदले आलोकनाथ को ट्रोल करना भाता है.
हाल ही में मुंबई में आलोकनाथ के बेटे को ड्रंक ड्राइविंग के केस में पकड़ा गया. खबर तो ये भी है कि आलोक के बेटे शिवांग नाथ को जब पुलिसवालों ने रोका तो वो गाड़ी भगा ले गए. फिर पुलिसवालों ने पीछा किया और सांता क्रूज पुलिस स्टेशन पर शिवांग को पकड़ लिया गया. तब जाकर चालान काटा गया.
अब गलती बेटे की- सजा पापा को क्यों?
लेकिन ट्विटर को कौन समझाए. बेटे को डांट पिलाने के बजाय ट्विटर पर आलोकनाथ को ही ट्रोल कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)