आमिर खान ने हाल ही में अपना 56वां बर्थडे मनाया. उन्होंने बर्थडे के ठीक एक दिन बाद फैंस को बड़ा झटका दिया. सोमवार यानी 15 मार्च को उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए सोशल मीडिया यानी ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट छोड़ दिया है. आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए बताया कि अब वह इसको अलविदा कह रहे हैं. उनके इस कदम ने हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब वह अपने फैंस से वैसे ही बात करेंगे जैसे पहले किया करते थे. दरअसल उन्होंने ये फैसला अपने काम पर पूरी तरह फोकस करने के लिए लिया है.
लिखी आखिरी पोस्ट
आमिर ने अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा- आप सभी का मुझे दिल से बधाई देने के लिए शुक्रिया. इसके साथ ही आपको एक दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है. हालांकि मैं इस माध्यम पर वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, तो मैंने इससे दूर होने का फैसला लिया है. हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे. उन्होंने आगे लिखा- इसके साथ ही एकेपी (आमिर खान प्रोडक्शन) ने अपना ऑफिशल चैनल बनाया है, तो भविष्य में मेरी फिल्मों की अपडेट आपको उन्हीं के हेंडल @akppl_official से मिलेगा. ढेर सारा प्यार.
फैन्स है शॉक्ड
आमिर की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- नहीं आमिर, हम आपसे ही अपडेट चाहते हैं, किसी और से नहीं. प्लीज आप अपने फैन्स के लिए एक्टिव रहें. वहीं, ज्यादातर फैन्स ने शॉक्ड करने वाली इमोजी शेयर की है. आपको बता दें कि आमिर की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा का फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में है. आमिर आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आए थे.
गाने में आए थे नजर
हाल ही में आमिर का एली अवराम के साथ गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में आमिर और एली की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. गाने में आमिर का लुक एकदम बदला हुआ दिखा. ये गाना कुणाल कपूर की फिल्म कोई जाने ना का है. इस फिल्म का निर्देशन आमिर के दोस्त अमिन हाजी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो इस गाने के लिए आमिर ने खुद अपना लुक चुना. जब आमिर को गाने का प्लॉट और मकसद समझ में आया तब उन्होंने अपना ये लुक खुद ही सजेस्ट किया था.
ढेरों फॉलोअर्स
बता दें कि ट्विटर छोड़ने का ऐलान करते वक्त आमिर के फॉलोअर्स की संख्या 2.67 करोड़ है. इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर उनके 1.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)