ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान के निधन पर बॉलीवुड शोक में, अमिताभ बोले-ये बेहद दुखद

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

54 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए इरफान की मौत की खबर से पूरे देश के लोग सदमे में हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स को भी उनके निधन की बात सुनकर झटका लगा है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटिज ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान के निधन से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ भी सदमे में हैं. उन्होंने अपने ट्टीट में लिखा-

अभी-अभी इरफान की मौत की खबर मिली है, ये बहुत दुख की खबर है. ये प्रतिभावान एक्टर और को स्टार की मौत का मुझे बेहद खेद है,

एक्टर अक्षय कुमार ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अक्षय ने लिखा, “हमारे समय के सबसे शानदार एक्टरों में से एक. इस मुश्किल समय में भगवान उनके परिवार को मजबूती दे.”

‘सात खून माफ’ में उनके साथ काम करने वालीं प्रियंका चोपड़ा भी इरफान के निधन की खबर सुनकर दुखी है.

एक्टर अनुष्का शर्मा ने भी दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी वीडियो जारी कर इरफान के निधन पर शोक जताया है.

अजय देवगन ने भी इरफान के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है- ये खबर दिल तोड़ने वाली है.

रवीना टंडन ने भी इरफान के निधन पर शोक जताया है.

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी इरफान के निधन पर शोक जताया है.

इरफान खान के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह बहुत प्रतिभाशाली और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. वह केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा रहे हैं. हम आपको याद करेंगे इरफान भाई, आपका प्रदर्शन विश्व स्तर पर याद किया जाएगा
मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता

शाहरुख खान ने इरफान को अपना दोस्त बताते हुए इस तरह से श्रद्धांजलि दी है.

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौट आए थे.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन, एक साल से थे बीमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×