ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दी गुरु दक्षिणा

पहली फिल्म ‘सारांश’ के निर्देशक महेश भट्ट को अपना गुरु मानते हुए अनुपम खेर ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुने गए प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पहली फिल्म ‘सारांश’ के निर्देशक महेश भट्ट को अपना गुरु मानते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.

खेर ने भट्ट को 1,000 रुपये का नोट भेंट में दिया है और करियर बनाने के लिए फिल्मकार महेश भट्ट को धन्यवाद दिया है.

अनुपम ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह भट्ट के सामने झुक कर उन्हें 1,000 रुपये का नोट भेंट करते दिखाई दे रहे है और भट्ट, अनुपम का माथा चूमते दिखाई दे रहे हैं.

अनुपम ने तस्वीर के साथ लिखा है , “और गुरु दक्षिणा पंरपरा की कथा जारी है. पद्म भूषण, सारांश, महेश भट्ट, आभार.”

And the saga of Gurudakshina continues. :) #PadmaBhushan #Saaransh #MaheshBhatt #Gratitude

Posted by Anupam Kher on Friday, 29 January 2016

इससे पूर्व भट्ट ने खेर को देश के तीसरे सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ जीतने पर बधाई दी थी.

फिल्मकार महेश भट्ट ने ट्विटर पर अनुपम खेर को बधाई देते हुए लिखा, “जब छात्र शिक्षक से बेहतर हो जाता है तो शिक्षक खुशी से झूमता है. अनुपम तुम्हारे पद्म भूषण पुरस्कार पर मुझे गर्व है.”

दिग्गज अभिनेता ने इसके जवाब में लिखा, “एक छात्र के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती. महेश भट्ट साहब ‘सारांश’ और मेरा करियर बनाने के लिए आपका धन्यवाद.”

अनुपम खेर ने महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ में मात्र 28 साल की उम्र में एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×