ADVERTISEMENT

अनुष्का को आई पुराने दिनों की याद, शेयर किया MP का वीडियो, जहां गुजरा था बचपन

Anushka visit childhood home:MP में अपने घर जाने का एक वीडियो साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा, "मेरा दिल भर आया है.

Published
अनुष्का को आई पुराने दिनों की याद, शेयर किया MP का वीडियो, जहां गुजरा था बचपन
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anuskha Sharma) ने मध्य प्रदेश में अपने पुराने घर का एक वीडियो शेयर किया है. इसी घर में अनुष्का ने बचपन में कई साल बिताए थे और यहां से अपनी पढ़ाई की थी. अनुष्का ने मध्य प्रदेश के स्मृति लेन की यात्रा की. वो एक आर्मी मैन की बेटी हैं उन्होंने महू में सरकारी क्वार्टर में बिताए दिनों को याद किया.

ADVERTISEMENT
अनुष्का शर्मा ने लिखा मेरा मेरा दिल भर आया है.इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अनुष्का को उस पूल के बारे में बात करते हुए भी देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने बचपन में तैरना सीखा और उन रास्तों के बारे में जहां, उन्होंने अपने पिता के साथ स्कूटर की सवारी की.

उन्होंने लिखा महू वह जगह, जहां मैंने पहली बार एक बच्चे के रूप में तैरना सीखा था, वह स्थान जहां मेरे भाई ने मुझे मेरे जन्मदिन पर एक वीडियो गेम के लिए बरगलाया था, जिसे केवल उसने ही खेला था, वह स्थान जहां मैंने कई स्कूटर की सवारी की थी.

ADVERTISEMENT

वीडियो में अनुष्का को उस घर की ओर इशारा करते हुए देखा जा सकता है, जहां वह और उनका परिवार रहा करता था. अनुष्का कहती हैं, ' ये ऊपर वाला घर था (पहली मंजिल का फ्लैट हमारा था). उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल, जहां उन्होंने पढाई की थी और पूल जहां उन्होंने तैराकी सीखी थी. सब इस वीडियो में दिखाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×