ADVERTISEMENTREMOVE AD

धारा 370 हटने से बॉलीवुड को भी लगा झटका, कई फिल्मों की शूटिंग टली

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का असर बॉलीवुड की कई फिल्मों पर भी पड़ा है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का असर बॉलीवुड की कई फिल्मों पर भी पड़ा है, कई बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हैं, ऐसे हालात में फिल्म मेकर्स ने फिलहाल घाटी में शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया. राष्ट्रपति की मंजूरी से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया गया है, साथ ही अब ये एक राज्य की बजाय केंद्र शासित प्रदेश होगा. वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.  

इस वक्त कश्मीर में धारा 14 लगाई गई है, घाटी में तनाव बढ़ने का भी खतरा है, फिलहाल वहां मोबाइल, इंटरनेट सबकुछ बंद है. जिसको देखते हुए कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल टाल दी है.

किन फिल्मों पर पड़ेगा असर?

महेश भट्ट की फिल्म सड़क-2 की शूटिंग कैंसिंल करनी पड़ी है. 'सड़क 2' के लिए संजय दत्त कश्मीर में शूटिंग के लिए जाने वाले थे, लेकिन हालात देखते हुए अभी शूटिंग करना आसान नहीं है.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का असर बॉलीवुड की कई फिल्मों पर भी पड़ा है,
‘सड़क 2’ की शूटिंग कैंसिल
(फोटो: ट्विटर)

शेरशाह की शूटिंग पर भी पड़ा असर

कारगिल में शहीद हुए जांबाज विक्रम बत्रा की जिंदगी पर भी फिल्म बन रही है, इस फिल्म का नाम है 'शेरशाह'. इस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा विक्रम बत्रा के रोल में नजर आएंगें. फिल्म की शूटिंग कश्मीर की वादियों में होनी हैं, लेकिन बदले हालात के चलते इस फिल्म की शूटिंग भी टालनी पड़ी है.

बॉलीवुड कई दशकों से कश्मीर को अलग-अलग अंदाज में रुपहले पर्दे पर दिखाता रहा है. एक वक्त था जब फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगह हुआ करता था जम्मू-कश्मीर, लेकिन 90 के दशक में हालात ऐसे बिगड़े की मेकर्स ने कश्मीर से दूरी बना ली है. हालांकि पिछले कुछ सालों से कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई हैं, जिसमें सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और उनकी फिल्म रेस-3’ भी थी. लेकिन एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के हालात बदल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 पर फैसले के दिन J-K में हुईं पत्थरबाजी की 10 घटनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×