ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान की ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर छाई, 3 दिन में इतनी कमाई

आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में ही बेहतरीन कमाई की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 8 नवंबर को रिलीज हुई बाला ने 3 दिन में ही करीब 43.95 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 10.15 करोड़, शनिवार को 15. 73 करोड़ और रविवार को 18.07 करोड़ की कमाई कर ली है.

बाला फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो गंजेपन का शिकार है और उसकी पत्नी शादी के दूसरे दिन ही इस वजह से उसे छोड़कर चली जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आयुष्मान के लिए पिछले 2 साल काफी बेहतरीन रहे हैं, जहां एक्टर्स एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं, वहीं आयुष्मान ने लगातार 6 फिल्में ऐसी की हैं, जो लगातार हिट साबित हुई हैं.  

आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में ही बेहतरीन कमाई की. इससे पहले ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड में 44.57 करोड़, बधाई हो ने 45.70 करोड़ और आर्टिकल 15 ने 20.04 करोड़ की कमाई की थी.

ड्रीम गर्ल ने भी की थी बंपर कमाई

हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. ‘ड्रीम गर्ल’ ने अभी तक करीब 142 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आयुष्मान फोन पर पूजा बनकर लोगों से बात करते हैं, उनकी सुरीली आवाज का पूरा शहर दीवाना बना जाता है. फिल्म का प्लॉट काफी दिलचस्प है और आयुष्मान की एक्टिंग भी शानदार हैं. आयुष्मान की अदाएं, दिल के टेलीफोन की घंटी बजा देती हैं.

आयुष्मान की बाला से पहले रिलीज हुई 6 फिल्में ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, बधाई हो, अंधाधुन, शुभ मंगल सावधान और बरेली की बर्फी सब हिट रही थीं और अब बाला के शुरुआती कलेक्शन देखकर यही लग रहा है कि ये फिल्म भी आयुष्नान के करियर की हिट फिल्म बनने वाली है.

ये भी पढ़ें- 2 साल 6 हिट, क्या आयुष्मान की ‘बाला’ भी बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×